युवाओं के लिए आज खास दिन, प्रधानमंत्री आज रोजगार मेले में देंगे 51, 000 जॉब लेटर
- Shubhangi Pandey
- 24 Oct 2025 05:50:02 PM
प्रधानमंत्री मोदी आज 17वें रोज़गार मेले में 51 हज़ार से ज़्यादा युवाओं को जॉब लेटर बांटेंगे। इस दौरान वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए युवाओं को संबोधित भी करेंगे। रोज़गार मेले का आयोजन देश भर में 40 जगहों पर किया जाएगा। पिछला रोज़गार मेला 12 जुलाई को आयोजित किया गया था। प्रधानमंत्री ने 22 अक्टूबर 2022 को रोज़गार मेले के पहले चरण का शुभारंभ किया था। अब तक 9.73 लाख से ज़्यादा लोगों को रोज़गार मिल चुका है।
अक्टूबर 2022 में शुरू होगा रोज़गार मेला
प्रधानमंत्री ने 22 अक्टूबर 2022 को रोज़गार मेले के पहले चरण का शुभारंभ किया था। उस समय प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमारा लक्ष्य 2023 के अंत तक देश के युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरियां देना है। नवंबर 2023 तक कुल 11 रोज़गार मेलों में 7 लाख से ज़्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए जा चुके थे। हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले बारहवां रोज़गार मेला 12 फ़रवरी 2024 को आयोजित किया गया था,जिसमें 1 लाख से ज़्यादा जॉब लेटर बांटे गए थे।
केंद्रीय मंत्री भी रहेंगे मौजूद
केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्री जितेंद्र सिंह और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा भी उपस्थित रहेंगे। वो चयनित उम्मीदवारों का उत्साहवर्धन करेंगे और उन्हें देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह नई दिल्ली से इस कार्यक्रम का समन्वय करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री रोज़गार मेले के दौरान 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे और नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त लोगों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि रोज़गार मेला देश भर में 40 स्थानों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा। सभी स्थानों पर समारोहों में केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री समेत तमाम लोग शामिल होंगे।
अधिकारियों ने बताया, "इस महीने के रोज़गार मेले में रेलवे और डाक विभागों में ज़्यादातर नियुक्तियां होंगी। इसके बाद वित्त, गृह और स्वास्थ्य विभागों में नियुक्तियां होंगी।" केंद्रीय संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू रियासी ज़िले के कटरा के ककरयाल के एसएमवीडीयू में रोज़गार मेले में शामिल होंगे और प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन के बाद नए नियुक्त लोगों को नौकरी के पत्र वितरित करेंगे। इसके बाद रिजिजू श्री माता वैष्णो देवी जी मंदिर के आधार शिविर कटरा के लिए रवाना होंगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



