छठ के दौरान चलने वाली ट्रेनों की होगी ट्रिपल लेयर निगरानी! यात्रियों की बढ़ती संख्या को लेकर फैसला
- Shubhangi Pandey
- 24 Oct 2025 05:55:49 PM
भारतीय रेलवे छठ के दौरान चलने वाली 12,000 से ज़्यादा विशेष ट्रेनों पर तीन स्तरों पर कड़ी नज़र रख रहा है। ये तीन स्तर हैं- मंडल, ज़ोन और रेलवे बोर्ड। ट्रेनों की देरी तीन घंटे से भी कम रह गई है और पिछले साल की तुलना में 50 लाख से ज़्यादा यात्रियों ने यात्रा की है। हार दिन परिचालन की निगरानी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार हर दिन खुद निगरानी कर रहे हैं।
यह प्रणाली ट्रेन के शुरुआत से अंतिम स्टेशन तक हर ट्रेन की लाइव लोकेशन पर नज़र रखती है। जिससे अगर कोई ट्रेन किसी गैर-निर्धारित स्टेशन पर रुकती है तो तुरंत कार्रवाई संभव हो पाती है। इस गहन निगरानी से औसत देरी में खास तौर से कमी आई है। जो ट्रेनें पहले 8-18 घंटे देरी से चलती थीं अब वो तीन घंटे से भी कम देरी से चल रही हैं। बता दें कि अब तक 10,700 से ज़्यादा विशेष ट्रेनों के फेरे पूरे हो चुके हैं और केवल एक ट्रेन छह घंटे देरी से पहुंची है।
छठ के लिए पटना जंक्शन पहुंच रहे यात्री
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस साल भीड़ प्रबंधन पूरी तरह से टेक्नोलॉजी बेस्ड है और हर एक स्टेशन पर होल्डिंग एरिया में यात्रियों का हर घंटे मूल्यांकन किया जा रहा है। इस मूल्यांकन के आधार पर यात्रियों की संख्या के अनुसार आस-पास के स्टेशनों से विशेष ट्रेनें रवाना की जाती हैं।
यात्रियों की संख्या हुई दोगुनी
जहां पिछले साल लगभग 50 लाख लोगों ने विशेष ट्रेनों से यात्रा की थी, वहीं इस साल अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहुंचाया जा चुका है।अधिकारियों ने बताया कि 76 स्टेशनों पर होल्डिंग क्षेत्र स्थापित करके प्लेटफार्म पर भीड़ को काफी हद तक समाप्त कर दिया गया है।
पटना जंक्शन और बाकी स्टेशनों पर तैयारी
रेलवे प्रशासन ने छठ के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पटना जंक्शन में मुख्य पार्किंग स्थल आज 24 अक्टूबर से 2 नवंबर तक बंद रहेगा। इस दौरान जंक्शन के मुख्य पार्किंग स्थल में किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं होगी।
दानापुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अभिनव सिद्धार्थ ने बताया कि छठ पूजा के दौरान पटना जंक्शन और उसके आसपास यात्रियों की आवाजाही काफी बढ़ जाती है। यात्रियों की आवाजाही के लिए जगह खाली करने के लिए मुख्य पार्किंग स्थल को बंद कर दिया गया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



