उगते सूर्य को ऊषा अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा संपन्न, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दीं शुभकामनाएं
- Shubhangi Pandey
- 28 Oct 2025 04:35:04 PM
चार दिवसीय छठ पूजा मंगलवार को संपन्न हो गई और श्रद्धालुओं ने पर्व के अंतिम दिन उगते सूर्य को ऊषा अर्घ्य अर्पित किया। श्रद्धालु देश भर के नदियों के तटों पर खासकर बिहार, झारखंड, दिल्ली और पूर्वी उत्तर प्रदेश में उगते सूर्य के दर्शन करने और पूजा करने के लिए पहुंचे। बिहार में लोग ऊषा अर्घ्य की तैयारी के लिए पटना कलेक्ट्रेट घाट पर उमड़ पड़े। श्रद्धालुओं ने घाट पर कई स्थानों पर सावधानी के साथ फूल और फल सहित प्रसाद रखा।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ पूजा उत्सव के समापन पर लोगों को बधाई दी। उन्होंने लिखा, "आज भगवान सूर्य को प्रातःकालीन अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही छठ के महापर्व का पावन समापन हो गया। इस चार दिवसीय अनुष्ठान के दौरान हमने छठ पूजा की अपनी भव्य परंपरा की दिव्य झलक देखी। इस पावन पर्व का हिस्सा बनने वाले हमारे सभी परिजनों और सभी व्रतधारियों को हार्दिक बधाई! छठी मैया की असीम कृपा आप सभी के जीवन को सदैव प्रकाशित रखे।"
दिल्ली में छठ पूजा
यमुना नदी के किनारे स्थित घाटों पर सुरक्षाकर्मी सुबह से ही मौजूद थे ताकि ऊषा अर्घ्य सुचारू और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके। आईटीओ स्थित हाथी घाट को जगमगाया गया जहां श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। घाट पर एक श्रद्धालु ने कहा, "घाट बहुत खूबसूरती से सजाया गया है, यहां बहुत सारे लोग हैं। यह एक अद्भुत अनुभव है।" वहीं बिहार से आए एक श्रद्धालु ने कहा, "मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने हम बिहारियों के लिए घाट पर ऐसी व्यवस्था की है। सरकार ने चटाईयां बिछाई हैं ताकि हमारी माताएं कांच के टुकड़ों से घायल हुए बिना पूजा कर सकें।"
राष्ट्रपति मुर्मू ने की पूजा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी राष्ट्रपति भवन में छठ पूजा समारोह में भाग लिया। जहां श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। राष्ट्रपति ने देशवासियों की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
रेखा गुप्ता ने भी की पूजा
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे छठी मैया की पूजा में शामिल होने का मौका मिला और हम सबने मिलकर छठ का यह महापर्व मनाया।"
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



