नेतन्याहू का गाजा पर तुरंत बड़े हमले का आदेश, हमास के लड़ाकों ने सेना पर किया था हमला
- Shubhangi Pandey
- 29 Oct 2025 12:51:12 PM
इज़राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपनी सेना को गाजा पर हमला करने का आदेश दिया है। इज़राइल का आरोप है कि हमास के लड़ाकों ने युद्धविराम का उल्लंघन किया और राफा में इज़राइली सेना पर गोलीबारी की। सुरक्षा सलाहकारों से परामर्श के बाद नेतन्याहू ने सेना को तत्काल हमला करने का आदेश दिया। जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया और शांति की उम्मीदें खत्म हो गईं। इज़राइल और हमास के बीच 20 दिन पहले युद्धविराम समझौता हुआ था। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 29 सितंबर को नेतन्याहू की मौजूदगी में 20 सूत्रीय शांति योजना पेश की थी जिस पर हमास ने 9 अक्टूबर को सहमति जताई थी।
गाजा पर बड़े आरोप
नेतन्याहू ने हमास पर युद्धविराम समझौते के तहत शवों को अनुचित तरीके से लौटाने का भी आरोप लगाया और इसे उस समझौते का स्पष्ट उल्लंघन बताया जिसके तहत हमास को सभी इज़राइली बंधकों के शव जल्द से जल्द लौटाने थे। इस बीच इज़राइली हमले की वजह से हमास ने कैदियों के शव लौटाने का अपना कार्यक्रम रोक दिया है। इससे पहले मंगलवार को हमास ने कहा था कि वो एक और शव लौटाएगा। खान यूनिस में एक गड्ढे से एक सफेद बैग निकालकर एम्बुलेंस में रखा गया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उसमें क्या था।
गाजा में अभी भी मौजूद हैं शव
गाजा में 13 बंधकों के शव अभी भी मौजूद हैं। हमास का कहना है कि तबाही इतनी भीषण है कि उन्हें ढूंढना मुश्किल है। इज़राइल ने हमास पर जानबूझकर तलाश में देरी करने का आरोप लगाया है। मिस्र ने तलाशी अभियान में मदद के लिए विशेषज्ञ और भारी मशीनें भेजी हैं।
इज़राइली मीडिया के मुताबिक नेतन्याहू गाजा को मानवीय सहायता रोकने, कब्जे को बढ़ाने या हमास नेताओं पर हवाई हमले करने जैसे बाकी विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं। इज़राइली सेना ने मंगलवार सुबह वेस्ट बैंक के जेनिन इलाके में छापा मारा। जिसमें तीन फ़िलिस्तीनी लड़ाके मारे गए जिनके बारे में इज़राइल का कहना है कि वो आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे। इस बीच हमास ने दो लड़ाकों को अपने कासिम ब्रिगेड का सदस्य बताया। उसने तीसरे को अपना सहयोगी बताया लेकिन आगे कोई जानकारी नहीं दी। इज़राइल का कहना है कि वह वेस्ट बैंक में आतंकवाद पर नकेल कस रहा है। हालांकि फ़िलिस्तीनियों और मानवाधिकार समूहों का कहना है कि निर्दोष लोग भी मारे जा रहे हैं और हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



