Jewar Airport से नहीं उड़ सकी ट्रायल फ्लाइट, जानिए चौंकाने वाली वजह
- Ankit Rawat
- 30 Oct 2025 09:16:32 PM
ग्रेटर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट से आज यानी गुरुवार को होने वाली ट्रायल उड़ान आखिरी वक्त पर रद्द करनी पड़ी। अधिकारियों ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों की वजह से उड़ान को फिलहाल टाल दिया गया है। ये ट्रायल एयरपोर्ट के संचालन से पहले की सबसे अहम तकनीकी जांचों में से एक थी।
क्या होता है कैलिब्रेशन ट्रायल?
आज जो उड़ान होनी थी वो कोई आम टेस्ट फ्लाइट नहीं थी, बल्कि कैलिब्रेशन ट्रायल थी। इसका मतलब होता है एयरपोर्ट के हर तकनीकी और सुरक्षा सिस्टम की जांच। इसमें रनवे के नेविगेशन उपकरण, कम्युनिकेशन सिस्टम, लाइटिंग सिस्टम और अन्य उड़ान से जुड़ी मशीनों की बारीकी से टेस्टिंग की जाती है। ये प्रक्रिया दो दिन तक चलती है और हर दो घंटे में ट्रायल रन होता है। इस जांच के जरिए यह पता लगाया जाता है कि विमान को टेकऑफ और लैंडिंग के समय कोई तकनीकी बाधा न हो।
क्यों जरूरी है ये ट्रायल?
कैलिब्रेशन ट्रायल को किसी भी एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी माना जाता है। इस टेस्ट से यह सुनिश्चित होता है कि फ्लाइट के दौरान सभी सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं। ट्रायल में एक खास तकनीकी विमान का इस्तेमाल किया जाता है, जो हवा में रहते हुए एयरपोर्ट की रेडियो फ्रीक्वेंसी, लाइटिंग और रनवे की पोजिशन का विश्लेषण करता है।
अब कब होगी ट्रायल फ्लाइट?
फिलहाल नई तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ट्रायल सिर्फ टला है कैंसिल नहीं हुआ। बहुत जल्द फिर से परीक्षण की नई तारीख तय की जाएगी। बता दें कि इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे।
2025 के आखिर में उड़ान भरने को तैयार होगा एयरपोर्ट
जेवर एयरपोर्ट उत्तर भारत का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। पहले चरण का उद्घाटन 2025 के आखिर तक होने की उम्मीद है। फिलहाल ट्रायल टलने से परियोजना की समयसीमा पर खास असर पड़ने की संभावना नहीं है, लेकिन अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि अगली ट्रायल फ्लाइट कब तय की जाएगी और सब कुछ सुचारू रूप से हो पाता है या नहीं।
बता दें कि जेवर एयरपोर्ट का कैलिब्रेशन ट्रायल भले आज ना हो सका हो लेकिन इस देरी से प्रोजेक्ट की रफ्तार थमने वाली नहीं है। जल्द ही नई तारीख तय कर फिर से उड़ान की तैयारी शुरू होगी। अब सबको इंतजार है उस दिन का जब जेवर एयरपोर्ट से पहली आधिकारिक फ्लाइट उड़ान भरेगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



