पीएम मोदी का सशक्त संदेश, बोले –'भारत अब किसी भी कीमत पर अपनी सुरक्षा और सम्मान से समझौता नहीं करेगा'
- Shubhangi Pandey
- 31 Oct 2025 12:25:25 PM
राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उन्हें नमन किया। केवड़िया में स्थित 182 मीटर ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पीएम मोदी ने पुष्प अर्पित कर देश के लौह पुरुष को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा “भारत अब अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा और सम्मान से कोई समझौता नहीं करेगा। ये सरदार पटेल का भारत है, जहां एकता ही सबसे बड़ी ताकत है।”
महिलाओं ने संभाली परेड की कमान
राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में इस बार खास नजारा देखने को मिला। परेड की हर टुकड़ी का नेतृत्व महिला अधिकारियों ने किया। गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व गुजरात कैडर की आईपीएस अधिकारी सिमरन भारद्वाज ने किया। बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी समेत 16 से ज्यादा टुकड़ियों ने इस भव्य परेड में हिस्सा लिया।
जांबाज जवानों को सलाम
परेड में 16 बीएसएफ पदक विजेता और 5 सीआरपीएफ शौर्य चक्र विजेता शामिल हुए। इन वीर जवानों ने झारखंड में नक्सल विरोधी अभियानों और पश्चिमी सीमाओं पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अपनी बहादुरी का प्रदर्शन किया था। पीएम मोदी ने इन सभी को नमन करते हुए कहा कि देश अपने वीर सपूतों पर गर्व करता है।
संगीत और एकता का संगम
100 सदस्यीय हेराल्डिंग टीम ने परेड का नेतृत्व किया, जिसमें 9 बैंड टुकड़ियों और 4 स्कूल बैंडों ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। पूरे माहौल में एकता, गर्व और देशप्रेम की भावना झलक रही थी।
‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की मिसाल
गुजरात के कई शहरों में हजारों लोगों ने राष्ट्रीय एकता दिवस को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर आयोजित समारोह में सरदार पटेल की विरासत की झलक दिखी और पीएम मोदी की मौजूदगी ने इस अवसर को और खास बना दिया। पीएम मोदी ने कहा “सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोया था। आज उनका सपना साकार होता दिख रहा है। भारत अब हर चुनौती का सामना मजबूती से करेगा क्योंकि अब ये नया भारत है।”
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



