भारत-America ने किया 10 साल का रक्षा समझौता, एशिया में बदल जाएगा सुरक्षा समीकरण!
- Ankit Rawat
- 31 Oct 2025 02:43:38 PM
अमेरिकी युद्ध सचिव पीट हेगसेथ ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका ने भारत के साथ 10 साल के लिए रक्षा ढांचा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। मलेशिया में राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद हेगसेथ ने कहा कि ये ढांचा क्षेत्रीय स्थिरता और सुरक्षा के लिए आधारशिला है। उन्होंने बताया कि ये समझौता दोनों सेनाओं के बीच समन्वय, सूचना साझाकरण और तकनीकी सहयोग बढ़ाने में मदद करेगा।
राजनाथ सिंह ने जताया भरोसा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस समझौते के साथ भारत-अमेरिका संबंधों में नया अध्याय शुरू होगा। उनका मानना है कि इस साझेदारी से दोनों देशों की सुरक्षा मजबूत होगी और आगे और गहरे सहयोग का रास्ता खुलेगा।
मलेशिया में हुई उच्च स्तरीय बातचीत
दोनों नेताओं की मुलाकात आसियान रक्षा मंत्रिस्तरीय शिखर सम्मेलन के दौरान हुई। इस वार्ता का मकसद सिर्फ रक्षा नहीं बल्कि द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देना भी था। अमेरिका और भारत के बीच चल रही व्यापार वार्ता के दौरान ये कदम एक सकारात्मक संदेश है।
दोनों देशों की व्यापारिक पृष्ठभूमि
हालांकि वाशिंगटन ने हाल ही में भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ 50 प्रतिशत तक बढ़ाया था लेकिन भारत ने अपनी सतर्क नीति बनाए रखी। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने स्पष्ट किया कि भारत कोई भी समझौता जल्दबाज़ी में नहीं करेगा और न ही ऐसे शर्तें स्वीकार करेगा जो देश के व्यापारिक विकल्प सीमित कर सकें।
हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा
इस नए रक्षा ढांचे का मकसद न सिर्फ द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाना है। बल्कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता और सुरक्षा में भी योगदान देना है। दोनों देशों ने साझा सुरक्षा हितों को आगे बढ़ाने और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।
दोनों देशों की दीर्घकालिक रणनीति
हेगसेथ ने कहा कि ये समझौता अमेरिका की भारत के साथ दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। राजनाथ सिंह ने भी भरोसा जताया कि दोनों देशों का सहयोग सिर्फ रक्षा तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि व्यापार, तकनीक और रणनीतिक साझेदारी को भी नए आयाम देगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



