मुंबई में बंधक बनाए गए बच्चों का संकट 35 मिनट में खत्म, 8 कमांडो ने 17 बच्चों को बचाया, आरोपी की मुठभेड़ में मौत
- Shubhangi Pandey
- 31 Oct 2025 04:03:34 PM
मुंबई के पवई इलाके में गुरुवार को 50 साल के यूट्यूबर रोहित आर्या ने 17 बच्चों समेत 19 लोगों को बंधक बना लिया। आरोपी ने बच्चों को वेब सीरीज़ के ऑडिशन के बहाने स्टूडियो में बुलाया था। ऑडिशन दो दिन चलने वाले थे, लेकिन बीच में ही बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया गया।
आरोपी की धमकी
आर्या ने एक वीडियो जारी किया और कहा कि वो आतंकवादी नहीं है। उसने धमकी दी कि अगर उसे नुकसान पहुंचाया गया तो बच्चों को नुकसान पहुंचाएगा और स्टूडियो में आग लगा सकता है। उसने कहा कि उसकी योजना आत्महत्या नहीं थी बल्कि विरोध के तौर पर की गई थी।
पुलिस और कमांडो की तेज कार्रवाई
पुलिस को दोपहर करीब 1:30 बजे सूचना मिली। मुंबई पुलिस और क्विक रिस्पांस टीम के आठ कमांडो ने स्टूडियो को घेर लिया। बाथरूम के रास्ते कमांडो अंदर दाखिल हुए और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। अभियान सिर्फ 35 मिनट में खत्म हुआ।
मुठभेड़ में आरोपी की मौत
अंदर घुसते ही आर्या ने पुलिस पर एयर गन से हमला किया। जवाब में कमांडो ने भी गोली चलाई। आरोपी के सीने में गोली लगी और उसे पास के अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान शाम 5:15 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से रसायन और एयर गन बरामद की।
कथित 2 करोड़ रूपए का विवाद
रिपोर्ट्स के अनुसार आर्या का विवाद 'माई स्कूल ब्यूटीफुल स्कूल' योजना के तहत 2 करोड़ रुपए के बकाया भुगतान को लेकर था। उन्होंने पहले भी इस मुद्दे को लेकर भूख हड़ताल की थी। शिवसेना नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि ये भुगतान उनके कार्यकाल में चेक के जरिए किया गया था। उन्होंने कहा कि 2 करोड़ न मिलने का दावा झूठा है और उचित दस्तावेज के साथ विभाग से संपर्क किया जा सकता था।
बच्चों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता
बचाव अभियान में बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और कोई घायल नहीं हुआ। कमांडो की तेज और साहसी कार्रवाई की प्रशंसा हो रही है। ये घटना मुंबई पुलिस की तत्परता और प्रशिक्षण का उदाहरण बन गई है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



