Indira Gandhi की पुण्यतिथि पर Congress हुई भावुक, Rahul-Sonia ने दी श्रद्धांजलि, शक्ति स्थल पर गूंजा ‘जय इंदिरा’!
- Ankit Rawat
- 31 Oct 2025 04:13:06 PM
आज देशभर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 41वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी नई दिल्ली स्थित शक्ति स्थल पहुंचे और इंदिरा गांधी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इंदिरा गांधी भारत की तीसरी प्रधानमंत्री और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री थीं। उन्होंने 1966 से 1977 और फिर 1980 से 1984 तक प्रधानमंत्री के रूप में सेवा की। उनकी हत्या 31 अक्टूबर 1984 को उनके दो अंगरक्षकों ने की थी। उनके सम्मान में 1985 में शक्ति स्थल स्मारक बनाया गया।
राहुल गांधी ने कहा- भारत का गौरव सर्वोपरि
राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने उन्हें सिखाया कि भारत के गौरव से ऊपर कुछ भी नहीं है। उन्होंने उनके साहस, दूरदर्शिता और देशभक्ति की मिसाल दी। राहुल ने सोशल मीडिया पर भी इस मौके पर इंदिरा गांधी को याद किया और कहा कि उनके अदम्य संकल्प और दृढ़ इच्छाशक्ति ने हर चुनौती का सामना किया।
जयराम रमेश ने याद किया बेलछी दौरा
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इंदिरा गांधी की 1977 की बेलछी यात्रा का ज़िक्र किया। जातिगत हिंसा प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए इंदिरा गांधी ने कार, जीप, ट्रैक्टर और हाथी का इस्तेमाल किया। रमेश ने लिखा कि वो असाधारण साहस, धैर्य और लोकतांत्रिक भावना की प्रतीक थीं। रमेश ने ये भी बताया कि बेलछी दौरे के अगले दिन इंदिरा गांधी ने पटना में अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जयप्रकाश नारायण से मुलाकात की। इस कदम से उनकी राजनीतिक शालीनता और लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता झलकती थी।
कांग्रेस पार्टी ने दी भावुक श्रद्धांजलि
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर इंदिरा गांधी की एक प्रसिद्ध तस्वीर साझा की जिसमें उनके शब्द थे, "मेरे खून का एक-एक कतरा देश को मज़बूत करेगा।" पार्टी नेताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी की निडरता और साहस आज भी देशभर के लिए प्रेरणा है।
सरदार वल्लभभाई पटेल को भी दी पुष्पांजलि
इसी दिन भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती भी थी। खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेता संसद के केंद्रीय कक्ष में पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे। नेताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी और सरदार पटेल की जीवन गाथा देश के लिए मार्गदर्शक है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



