नवंबर 2025 से देश में 6 बड़े बदलाव, बैंक खाते में 4 नॉमिनी जोड़ने की सुविधा, UPI से टोल होगा सस्ता और ChatGPT Go हुआ फ्री
- Shubhangi Pandey
- 01 Nov 2025 12:03:49 PM
नवंबर 2025 की शुरुआत के साथ ही आम लोगों की ज़िंदगी से जुड़ी कई बड़ी चीज़ें बदल गई हैं। इस महीने बैंकिंग, डिजिटल पेमेंट, आधार कार्ड, पेंशन और एलपीजी की कीमतों में ऐसे बदलाव हुए हैं जिनका सीधा असर आपकी जेब और सुविधाओं पर पड़ेगा। आइए जानते हैं इस महीने के 6 बड़े अपडेट्स जो हर नागरिक को जानने ज़रूरी हैं।
अब बैंक खाते में जोड़ सकेंगे 4 नॉमिनी
वित्त मंत्रालय ने 1 नवंबर से नया नियम लागू किया है जिसके तहत अब एक बैंक खाते में चार तक नॉमिनी (नामांकित व्यक्ति) जोड़े जा सकते हैं। खाताधारक ये भी तय कर सकेंगे कि हर नॉमिनी को कितना हिस्सा मिलेगा। ये कदम दावे और उत्तराधिकार की प्रक्रिया को आसान बनाएगा। खास बात ये है कि नॉमिनी को कभी भी बदला या हटाया जा सकता है।
बच्चों के आधार अपडेट पर कोई शुल्क नहीं
UIDAI ने बच्चों के आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट पर एक साल के लिए ₹125 का शुल्क माफ कर दिया है। वयस्कों के लिए नाम, जन्मतिथि, पता या मोबाइल नंबर अपडेट करने का शुल्क ₹75 तय किया गया है जबकि बायोमेट्रिक अपडेट के लिए ₹125 देने होंगे। अब यूज़र्स बिना अतिरिक्त डॉक्युमेंट जमा किए भी ऑनलाइन बेसिक डिटेल्स अपडेट कर सकेंगे।
भारतीय यूज़र्स के लिए ChatGPT Go एक साल फ्री
OpenAI ने भारतीय यूज़र्स के लिए बड़ा तोहफा दिया है। 4 नवंबर से ChatGPT Go प्लान एक साल के लिए बिल्कुल फ्री कर दिया गया है। इस प्रीमियम प्लान की कीमत ₹399 प्रति माह है और इससे यूज़र्स को तेज़ रिस्पॉन्स, ज़्यादा चैट लिमिट और इमेज जनरेशन की सुविधा मिलती है। यानी भारतीय यूज़र्स को सालभर में ₹4,788 की बचत होगी।
FASTag के नए नियम लागू
इस महीने दो बड़े FASTag बदलाव किए गए हैं। पहला, अब KYV (Know Your Vehicle) वेरिफिकेशन ज़रूरी है। बिना KYV वाले FASTag निष्क्रिय हो सकते हैं। इसके लिए वाहन की नंबर प्लेट और FASTag का फ्रंट फोटो अपलोड करना होगा। दूसरा, 15 नवंबर से नया टोल पेनल्टी सिस्टम लागू होगा। बिना FASTag के वाहन अगर UPI से टोल भरते हैं तो केवल 1.25 गुना चार्ज लगेगा, जबकि नकद भुगतान पर दोगुना टोल देना होगा।
पेंशनभोगियों के लिए ज़रूरी अलर्ट
केंद्र और राज्य सरकार के सभी पेंशनर्स को नवंबर के अंत तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा ताकि पेंशन मिलती रहे। जो पेंशनर्स NPS से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में स्विच करना चाहते हैं उन्हें भी ये प्रक्रिया इसी महीने पूरी करनी होगी।
वाणिज्यिक LPG सस्ता हुआ
1 नवंबर से 19 किलो वाले वाणिज्यिक LPG सिलेंडर की कीमत में ₹6.50 तक की कटौती की गई है। हालांकि घरेलू गैस, पेट्रोल और डीजल की दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
नवंबर 2025 आम लोगों के लिए राहत और सुविधा दोनों लेकर आया है। बैंकिंग से लेकर डिजिटल पेमेंट तक, कई नियमों में किए गए ये बदलाव न केवल सिस्टम को पारदर्शी बनाएंगे बल्कि लोगों की ज़िंदगी को आसान भी करेंगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



