Chhattisgarh दिवस पर PM Modi का बड़ा ऐलान! नक्सलवाद खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है भारत
- Ankit Rawat
- 01 Nov 2025 03:55:30 PM
छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंचे और नवा रायपुर में ब्रह्माकुमारी संस्था के 'शांति शिखर' ध्यान केंद्र का उद्घाटन किया। मोदी ने कहा कि आचरण ही धर्म, तप और ज्ञान का सर्वोच्च रूप है और सदाचार से कुछ भी असंभव नहीं है। उन्होंने नवा रायपुर को राज्य का पहला सौर नगर बनाने की योजना भी पेश की।
बच्चों से मिलकर जताया स्नेह
प्रधानमंत्री मोदी ने श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल का दौरा किया और 2,500 बच्चों से बातचीत की जिनकी हृदय शल्य चिकित्सा सफल रही। बातचीत के दौरान उन्होंने एक बच्चे को गले लगाया और नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी किया।
बस्तर ओलंपिक को बताया राष्ट्रीय प्रेरणा
मोदी ने बस्तर ओलंपिक की सराहना की और इसे पूरे देश में प्रेरक पहल बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों के दूरदर्शी नेतृत्व में विकसित छत्तीसगढ़ का सपना साकार हो रहा है। मोदी ने ज़ोर देकर कहा कि हमारा लक्ष्य होना चाहिए विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत। उन्होंने सांसदों से आग्रह किया कि एक ऐसा शासन मॉडल तैयार करें जो पूरे देश के लिए आदर्श बने।
नई विधानसभा भवन छत्तीसगढ़ की विरासत का प्रतीक
प्रधानमंत्री मोदी ने कवि निराला की पंक्तियां दोहराते हुए कहा कि नया विधानसभा भवन राज्य की संस्कृति और मुरिया दरबार की परंपरा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम का ननिहाल है और नया परिसर राम के आदर्शों को याद करने का प्रतीक है।
लोकतंत्र की गुणवत्ता बढ़ाने का आह्वान
मोदी ने विधानसभा में प्रश्नों और बहसों की गुणवत्ता बढ़ाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। उनका कहना था कि लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखना सभी का कर्तव्य है और सामूहिक लक्ष्य होना चाहिए विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत।
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को दी बड़ी सराहना
प्रधानमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की प्रशंसा की और उन्हें समर्पित पार्टी कार्यकर्ता और लोकतांत्रिक मूल्यों को मज़बूत करने का प्रेरक उदाहरण बताया। मोदी ने कहा कि रमन सिंह का सफर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



