Google Gemini से होगा लैस Siri, जानिए कब मिलेगा Apple का सबसे बड़ा अपडेट, जानिए क्या होंगे AI फीचर्स
- Ankit Rawat
- 03 Nov 2025 04:26:30 PM
अब तक Siri को दूसरे वर्चुअल असिस्टेंट्स के मुकाबले कम स्मार्ट माना जाता था, लेकिन अब ये तस्वीर बदलने वाली है। Apple ने अपने वर्चुअल असिस्टेंट Siri को Google Gemini की ताकत देने की तैयारी कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले साल मार्च तक Siri का नया AI-पावर्ड अवतार देखने को मिल सकता है। इसके लिए Apple ने Google को बड़ी रकम देकर खास प्रोजेक्ट पर काम शुरू कराया है।
Gemini की मदद से और पावरफुल बनेगा Siri
Apple की नई प्लानिंग के तहत Siri को Google के Gemini मॉडल की टेक्नोलॉजी से अपग्रेड किया जाएगा। इसका मतलब ये नहीं है कि Siri में सीधे Google की सर्विस चलेगी, बल्कि Gemini मॉडल बैकग्राउंड में Apple के अपने प्राइवेट सर्वर्स पर काम करेगा। यूजर को Siri की लुक या आवाज़ में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा, लेकिन इसका दिमाग अब कहीं ज्यादा स्मार्ट हो जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया Siri AI-पावर्ड वेब सर्च फीचर से लैस होगा। इससे वो सवालों के जवाब तेजी से और ज्यादा सटीक तरीके से दे पाएगा।
मार्च में लॉन्च हो सकता है नया Siri
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मार्च 2026 तक Siri को नया अपडेट मिलेगा। इसी के साथ Apple एक नया स्मार्ट होम डिस्प्ले भी लॉन्च कर सकता है, जिसमें स्पीकर और वॉल-माउंट दोनों ऑप्शन होंगे। इसके अलावा कंपनी नया Apple TV और HomePod Mini भी पेश कर सकती है। इन सभी डिवाइसों के जरिए Apple, Siri के नए AI फीचर्स को शोकेस करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि जून 2026 के WWDC इवेंट में कंपनी iOS 27, macOS 27 और watchOS 27 का प्रीव्यू दिखाएगी, जहां फोकस रहेगा “Apple Intelligence” और AI स्ट्रैटेजी पर।
चीन में अटका है Apple Intelligence का लॉन्च
Apple को चीन में अपने AI फीचर “Apple Intelligence” को लॉन्च करने में दिक्कत आ रही है। कंपनी ने इसके लिए वहां की लोकल टेक कंपनियों से पार्टनरशिप की है, लेकिन सरकार के सख्त डेटा प्राइवेसी नियमों की वजह से लॉन्च फिलहाल रुका हुआ है। चीन में इस फीचर की लॉन्च डेट अभी तय नहीं हो पाई है। अब देखना ये होगा कि Google Gemini की मदद से Siri कितना स्मार्ट बन पाता है और क्या वो ChatGPT, Alexa और Google Assistant को टक्कर दे पाएगा। अगले साल मार्च में Apple के यूजर्स के लिए ये अपडेट किसी “गेम-चेंजर” से कम नहीं होगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



