कल गुरु नानक जयंती पर बंद रहेंगे बैंक? जानिए किन राज्यों में रहेगी छुट्टी और कहां खुलेंगे बैंक
- Shubhangi Pandey
- 04 Nov 2025 03:04:46 PM
अगर आप कल किसी जरूरी काम से बैंक जाने का सोच रहे हैं तो ज़रा रुक जाइए। बुधवार 5 नवंबर को देशभर में गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। ताकि आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक जानिए कहां बैंक बंद रहेंगे और कहां खुले रहेंगे।
कई राज्यों में नहीं खुलेंगे बैंक
आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, 5 नवंबर को कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इन राज्यों में मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं। यानी अगर आप इन राज्यों में रहते हैं तो कल बैंक का कामकाज ठप रहेगा।
हर महीने तय होती हैं छुट्टियां
रिजर्व बैंक हर महीने बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। ये छुट्टियां राज्य और त्योहार के हिसाब से तय की जाती हैं। इसके अलावा, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। रविवार की छुट्टी तो वैसे भी फिक्स होती है। इसलिए बैंक जाने से पहले कैलेंडर जरूर चेक कर लें ताकि काम अधूरा न रह जाए।
इस महीने और कब रहेंगे बैंक बंद
5 नवंबर के बाद भी नवंबर महीने में कुछ और दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी।
6 नवंबर: बिहार और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे। बिहार में विधानसभा चुनाव और मेघालय में नोंगक्रेम डांस फेस्टिवल है।
7 नवंबर:मेघालय में वांगला फेस्टिवल के कारण बैंक बंद रहेंगे।
8 नवंबर: कर्नाटक में कनकदास जयंती पर छुट्टी रहेगी।
छुट्टी के दिन भी चलेंगी ये सुविधाएं
अगर कल बैंक बंद भी रहे तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और एटीएम जैसी सुविधाएं पहले की तरह चालू रहेंगी। आप पैसे भेज सकते हैं, बिल भर सकते हैं और अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
इन कामों के लिए जाना पड़ेगा बैंक
हालांकि कुछ काम ऐसे हैं जो बैंक की शाखा में जाकर ही पूरे होते हैं। जैसे बड़ी रकम जमा करना, चेक क्लियर करवाना या डिमांड ड्राफ्ट बनवाना। ऐसे में अगर आपको ये काम निपटाने हैं तो उन्हें आज ही पूरा कर लें या फिर 6 नवंबर के बाद जाएं। कुल मिलाकर 5 नवंबर को ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसलिए अगर आपके पास कोई जरूरी बैंकिंग काम है तो आज ही निपटा लें। बाकी काम आप ऑनलाइन आसानी से कर सकते हैं। छुट्टी के दिन भी डिजिटल बैंकिंग का फायदा उठाइए और बिना झंझट अपने काम पूरे कीजिए।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



