Snapchat में धूम मचाने आ रहा है AI बॉयफ्रेंड, अब ऐप में ही होगी बात!
- Ankit Rawat
- 06 Nov 2025 06:27:09 PM
स्नैपचैट यूजर्स के लिए बड़ी खबर आई है। अब यूजर्स को चैट में ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बात करने का मौका मिलेगा। दरअसल Snapchat ने परप्लेक्सिटी (Perplexity AI) के साथ हाथ मिलाया है। इस डील के बाद यूजर्स को चैट बॉक्स में ही AI असिस्टेंट का फीचर मिलेगा जो उनके सवालों के जवाब देगा और बातचीत भी करेगा। कंपनी के मुताबिक, ये फीचर साल 2026 से रोलआउट होना शुरू होगा।
94 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को मिलेगा नया फीचर
Snapchat के दुनियाभर में करीब 943 मिलियन (94.3 करोड़) यूजर हैं। जिनमें 13 से 34 साल के युवाओं की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। अब तक यूजर्स को AI टूल्स के लिए ऐप से बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब वो सीधे चैट बॉक्स में ही बात कर पाएंगे। इस साझेदारी के तहत परप्लेक्सिटी Snapchat को 400 मिलियन डॉलर का भुगतान करेगी। इस कदम से Snapchat को बेहतर चैट अनुभव मिलेगा और Perplexity को अपने यूजर बेस को बढ़ाने का मौका मिलेगा।
युवाओं के बीच और मजबूत होगी पकड़
Snapchat हमेशा से युवाओं के बीच लोकप्रिय रहा है। कंपनी का कहना है कि 25 से ज्यादा देशों में 13 से 34 साल के 75% से अधिक युवा Snapchat का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में AI चैट फीचर के जुड़ने से प्लेटफॉर्म और ज्यादा इंटरएक्टिव बन जाएगा। Perplexity के CEO अरविंद श्रीनिवास ने कहा कि “अब यूजर्स अपनी जिज्ञासाओं का जवाब ऐप से बाहर निकले बिना ही पा सकेंगे।” Snapchat की टीम का कहना है कि ये कदम ऐप के अंदर सर्च और चैट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा।
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक और तोहफा
AI चैट फीचर के साथ ही Perplexity का Comet Browser भी चर्चा में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये नया AI ब्राउजर कुछ Android यूजर्स के लिए रोलआउट होना शुरू हो गया है। इससे पहले ये Mac यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा चुका है।Comet Browser को खास तौर पर AI-सक्षम बनाया गया है ताकि लोग जानकारी को और स्मार्ट तरीके से सर्च कर सकें। टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि Comet सीधे तौर पर Google Chrome को टक्कर देगा।
आने वाले वक्त में बड़ा बदलाव
अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चलता रहा तो अगले साल से Snapchat यूजर्स को चैट में ही AI असिस्टेंट मिल जाएगा। वहीं Android पर Comet ब्राउजर के आने के बाद लोग पहली बार अपने स्मार्टफोन और टैबलेट में AI सर्च का अनुभव कर सकेंगे। माना जा रहा है कि आने वाले समय में बड़ी संख्या में यूजर्स AI ब्राउजर और चैट फीचर्स की ओर शिफ्ट हो सकते हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



