वंदे मातरम् के 150 साल, पीएम मोदी बोले- ये शब्द मां भारती की आराधना और हमारे आत्मविश्वास की पहचान
- Shubhangi Pandey
- 07 Nov 2025 03:24:37 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में साल भर चलने वाले उत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने वंदे मातरम् को भारत की आत्मा और शक्ति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि ये शब्द सिर्फ एक गीत नहीं बल्कि एक मंत्र है जो देशवासियों के दिलों में ऊर्जा और आत्मविश्वास भर देता है।
वंदे मातरम् एक मंत्र, एक प्रेरणा
पीएम मोदी ने कहा, “वंदे मातरम्, ये शब्द एक मंत्र है, एक ऊर्जा है, एक स्वप्न है, एक संकल्प है। ये मां भारती की साधना और आराधना है।” उन्होंने कहा कि ये शब्द हमें इतिहास में ले जाते हैं। हमारे वर्तमान को आत्मविश्वास से भरते हैं और हमारे भविष्य को नई उम्मीद और हौसला देते हैं।
आज़ादी की लड़ाई का प्रतीक बना वंदे मातरम्
प्रधानमंत्री ने कहा कि गुलामी के दौर में ‘वंदे मातरम्’ भारत की आज़ादी के संकल्प का उद्घोष बन गया था। इस गीत ने आज़ादी की लड़ाई के दौरान हर भारतीय में देशभक्ति की ज्वाला जगाई थी। पीएम मोदी ने कहा, “वंदे मातरम् ने भारत की संतानों को एकजुट किया और मां भारती की बेड़ियों को तोड़ने का हौसला दिया।” उन्होंने उन लाखों स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने ‘वंदे मातरम्’ के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
वंदे मातरम् का सामूहिक गान बना यादगार अनुभव
कार्यक्रम में जब हजारों लोगों ने एक साथ ‘वंदे मातरम्’ गाया तो माहौल देशभक्ति से गूंज उठा। पीएम मोदी ने कहा, “इतनी सारी आवाजों में एक लय, एक स्वर, एक भाव। ऐसा तारतम्य और ऊर्जा शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। इस सामूहिक गान ने हृदय को स्पंदित कर दिया है।”
जारी हुआ विशेष सिक्का और डाक टिकट
इस खास मौके पर प्रधानमंत्री ने वंदे मातरम् पर आधारित एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया। इसके साथ ही वंदे मातरम् की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की गई है। पीएम मोदी ने कहा कि इस साइट के माध्यम से युवा पीढ़ी वंदे मातरम् के इतिहास, उसके रचनाकार बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय और इस गीत के राष्ट्रीय महत्व को समझ सकेगी।
नया जोश, नई प्रेरणा का दिन
पीएम मोदी ने कहा कि 7 नवंबर 2025 का दिन भारतीय इतिहास के लिए एक यादगार तारीख है। उन्होंने कहा, “वंदे मातरम् के 150 साल का ये उत्सव करोड़ों देशवासियों को नई ऊर्जा और प्रेरणा देगा। ये मौका हमें याद दिलाता है कि कोई भी लक्ष्य ऐसा नहीं जिसे भारतवासी हासिल न कर सकें।”
देशभर में वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ का उत्सव एक बार फिर उस देशभक्ति की भावना को जगा रहा है जिसने कभी पूरे भारत को आज़ादी की लड़ाई के लिए एक किया था।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



