PM Modi का काशी दौरा बना ऐतिहासिक! यात्रियों के लिए 4 नई वंदे भारत की सौगात
- Ankit Rawat
- 07 Nov 2025 03:58:59 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंच रहे हैं. इस दौरे में वो चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. प्रधानमंत्री का ये दौरा न सिर्फ यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है, बल्कि प्रदेश में पर्यटन को भी नई रफ्तार देने वाला साबित होगा.
शाम को पहुंचेंगे काशी
कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी 7 नवंबर की शाम 5 बजकर 10 मिनट पर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वो सड़क मार्ग से बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) स्थित गेस्ट हाउस जाएंगे. यहां शाम को पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. रात्रि भोजन के बाद प्रधानमंत्री शहर में चल रही विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं.
अगले दिन देंगे देश को चार नई वंदे भारत ट्रेनें
8 नवंबर की सुबह पीएम मोदी बनारस रेलवे स्टेशन से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें शामिल हैं — बनारस–खजुराहो वंदे भारत, लखनऊ–सहारनपुर वंदे भारत, फिरोजपुर–दिल्ली वंदे भारत और एर्नाकुलम–बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस. इन ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा.
यात्रियों के लिए राहत की खबर
बनारस–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद खास रूट पर चलेगी. ये वाराणसी, प्रयागराज और चित्रकूट जैसे शहरों को जोड़ेगी और मौजूदा विशेष ट्रेन की तुलना में करीब ढाई घंटे का समय बचाएगी. वहीं लखनऊ –सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से सीतापुर, बरेली, बिजनौर और हरिद्वार तक की यात्रा आसान होगी. फिरोजपुर–दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस अपने रूट पर सबसे तेज़ ट्रेन होगी, जो दिल्ली से बठिंडा और पटियाला जैसे पंजाब के प्रमुख शहरों को जोड़ेगी. दक्षिण भारत के यात्रियों के लिए भी खुशखबरी है क्योंकि एर्नाकुलम–बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा का समय दो घंटे से ज्यादा घट जाएगा.
16 घंटे काशी में रहेंगे प्रधानमंत्री
पूरे कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी करीब 16 घंटे वाराणसी में रहेंगे. वो शहर में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेंगे और काशीवासियों से संवाद भी कर सकते हैं. माना जा रहा है कि इस दौरे से काशी के विकास को नई दिशा मिलेगी और यूपी के रेल नेटवर्क में भी एक नया अध्याय जुड़ जाएगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



