Jammu-Kashmir में आतंक पर सबसे बड़ा कदम, आतंकियों के 100 ठिकानों पर एकसाथ रेड ने मचाई खलबली
- Ankit Rawat
- 08 Nov 2025 02:52:56 PM
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। राज्य पुलिस ने कुलगाम, डोडा, राजौरी और कठुआ जिलों में एक साथ 100 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की। ये अभियान उन लोगों पर केंद्रित था जो आतंकियों को किसी न किसी रूप में मदद या पनाह दे रहे थे।
आतंकियों के ओवर ग्राउंड वर्कर्स के ठिकानों पर छापा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिन जगहों पर रेड हुई उनमें कई ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGWs) शामिल हैं। ये वही लोग हैं जो आतंकियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट, पैसों की मदद या ठिकाने उपलब्ध कराते हैं।कार्रवाई के दौरान कई मोबाइल, दस्तावेज़ और संदिग्ध वस्तुएं जब्त की गईं। अधिकारियों ने बताया कि ये छापेमारी आतंकियों के नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
पाकिस्तान में बैठे आतंकियों से भी जुड़ रहे तार
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ ऐसे लोगों के घरों पर भी तलाशी ली गई जो फिलहाल पाकिस्तान या पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में रह रहे हैं और वहीं से आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। इन लोगों के परिवार और संपर्क सूत्र घाटी में आतंकियों की मदद करते थे। अब पुलिस उन सभी कड़ियों को जोड़कर नेटवर्क को खत्म करने में जुटी है।
कुलगाम से लेकर राजौरी तक चला सर्च ऑपरेशन
कुलगाम में ये ऑपरेशन सबसे बड़ा रहा। पुलिस की टीमें सुबह-सुबह गांवों में पहुंचीं और घरों की तलाशी ली। कई जगह स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की गई। डोडा और राजौरी में भी एक साथ छापेमारी होने से इलाके में हलचल मच गई। पुलिस ने साफ कहा कि ये कार्रवाई सिर्फ आतंक समर्थकों के खिलाफ है आम नागरिकों से इसका कोई लेना-देना नहीं है।
पुलिस बोली – आतंक के हर साथी पर सख्त कार्रवाई
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि घाटी में अब किसी भी आतंकी गतिविधि या उसके समर्थन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि “जो भी आतंकियों को मदद करेगा, वो सीधे कानून के शिकंजे में आएगा। हमारा मकसद घाटी से आतंकवाद की जड़ों को उखाड़ फेंकना है।”
घाटी में दहशत, लोगों ने बताया ज़रूरी कदम
इस कार्रवाई के बाद कई इलाकों में दहशत का माहौल है, लेकिन आम लोग इसे सही कदम बता रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि घाटी में शांति तभी लौटेगी जब आतंकियों और उनके समर्थकों को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा।
आतंकियों के नेटवर्क में मचा हड़कंप
जम्मू-कश्मीर पुलिस के इस संयुक्त ऑपरेशन से आतंक समर्थक नेटवर्क में हड़कंप मच गया है। लगातार हो रही छापेमारी ने साफ कर दिया है कि अब घाटी में आतंकी संरक्षकों की कोई जगह नहीं बचेगी। बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की ये रेड सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश है कि अब जो आतंकियों का साथ देगा, वो खुद निशाने पर होगा। घाटी में अब शांति और सुरक्षा की नई सुबह उगने लगी है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



