विदेशों में बैठे गैंगस्टर्स पर बड़ी कार्रवाई, US और जॉर्जिया से भारत लाए जाएंगे दो मोस्ट वांटेड अपराधी
- Shubhangi Pandey
- 09 Nov 2025 05:10:28 PM
भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने विदेश में छिपे गैंगस्टर्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मोस्ट वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एक को अमेरिका से और दूसरे को जॉर्जिया से पकड़ा गया है। दोनों ही लंबे समय से विदेश में बैठकर भारत में आपराधिक नेटवर्क चला रहे थे। अब दोनों को भारत लाया जाएगा।
US से पकड़ा गया लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का साथी
हरियाणा के करनाल का रहने वाला भानु राणा लंबे समय से अमेरिका में छिपा था। वो कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ है और भारत में कई गंभीर अपराधों में शामिल रहा है। उसका नेटवर्क हरियाणा, पंजाब और दिल्ली तक फैला हुआ है। पुलिस की जांच में सामने आया कि भानु पंजाब में हुए एक ग्रेनेड हमले में शामिल था। जून में करनाल एसटीएफ ने दो लोगों को पकड़ा था जिनके पास से हथगोले, पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद हुआ था। पूछताछ में पता चला कि वो दोनों भानु राणा के इशारे पर काम कर रहे थे। अब अमेरिका में गिरफ्तारी के बाद राणा को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
जॉर्जिया में दबोचा गया हरियाणा का वेंकटेश गर्ग
दूसरा बड़ा नाम वेंकटेश गर्ग का है। जो हरियाणा के नारायणगढ़ का रहने वाला है। वो पिछले कुछ सालों से जॉर्जिया में रह रहा था और वहीं से गैंग ऑपरेट कर रहा था। गर्ग के खिलाफ भारत में 10 से ज़्यादा गंभीर केस दर्ज हैं, जिनमें हत्या, रंगदारी और धमकी के मामले शामिल हैं। गर्ग बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक नेता की हत्या में शामिल था और वारदात के बाद जॉर्जिया भाग गया था। विदेश में रहकर उसने गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ मिलकर नया नेटवर्क खड़ा कर लिया था। दिल्ली पुलिस ने हाल ही में सांगवान के चार शूटरों को गिरफ्तार किया था जो बिल्डर पर फायरिंग में शामिल थे।
विदेश में बैठकर चल रहा था गैंग
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक गर्ग और राणा जैसे कई गैंगस्टर विदेशों में बैठकर भारत में युवाओं को भर्ती कर रहे हैं। ये सोशल मीडिया और कॉलिंग ऐप्स के ज़रिए संपर्क में रहते हैं और देश के भीतर रंगदारी, हमला, धमकी और हत्या की वारदातों को अंजाम दिलाते हैं। दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को इन गैंगों की कार्यप्रणाली से जुड़ी अहम जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद कई अन्य गैंगस्टरों ने अपनी सक्रियता कम कर दी है।
भारत लौटेंगे दोनों गैंगस्टर
अब अमेरिकी और जॉर्जियाई एजेंसियों के सहयोग से दोनों अपराधियों को जल्द भारत लाया जाएगा। सुरक्षा एजेंसियां इसे बड़ी सफलता मान रही हैं क्योंकि फिलहाल करीब दो दर्जन बड़े गैंगस्टर विदेशों में बैठकर भारत में आपराधिक नेटवर्क चला रहे हैं। माना जा रहा है कि इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद बाकी गैंगस्टरों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



