डॉक्टर के कमरे से बरामद हुए 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद! Faridabad पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- Ankit Rawat
- 10 Nov 2025 03:14:29 PM
हरियाणा के फरीदाबाद में धोज थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आई है। एक डॉक्टर के किराए के कमरे से भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने की चर्चा के बाद पुलिस ने मामला साफ किया है। पुलिस ने बताया कि कमरे से RDX नहीं बल्कि 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ है। इसके साथ ही पुलिस ने साफ किया कि वहां कोई AK-47 नहीं मिली, बल्कि एक असॉल्ट राइफल बरामद की गई है।
आरोपी डॉक्टर था यूनिवर्सिटी में फिजिशियन
मामला धोज के फतेहपुर तगा गांव का है। जहां चारों ओर खेत हैं और करीब 300 मीटर दूर एक यूनिवर्सिटी है। आरोपी डॉक्टर मुजाहिल शकील कश्मीर का रहने वाला है और अल फलाह यूनिवर्सिटी में फिजिशियन के तौर पर काम करता था। पुलिस ने बताया कि 9 दिन पहले यहां छापेमारी की गई थी और ये ऑपरेशन पिछले 15 दिनों से हरियाणा पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस का संयुक्त अभियान के तहत चल रहा है।
पुलिस ने जब्त किया बड़ा जखीरा
पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि डॉक्टर के कमरे से 360 किलो ज्वलनशील पदार्थ, तीन मैगजीन, 83 लाइव राउंड, एक पिस्टल, दो अतिरिक्त मैगजीन, आठ बड़े और चार छोटे सूटकेस बरामद किए गए हैं। साथ ही पुलिस को 20 टाइमर, टाइमर विद बैटरीज, वॉकी-टॉकी और कई अन्य संदिग्ध उपकरण भी मिले हैं। सभी सामान को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
अमोनियम नाइट्रेट का क्या होता है इस्तेमाल?
अमोनियम नाइट्रेट एक रासायनिक पदार्थ है जिसका इस्तेमाल विस्फोटक बनाने में किया जाता है। इसे लो और हाई इंटेंसिटी ब्लास्ट दोनों में प्रयोग किया जा सकता है। देश में कई बार आतंकी घटनाओं में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल हो चुका है। सुरक्षा एजेंसियों ने पहले भी कई मामलों में इस पदार्थ को बरामद किया है।
जम्मू-कश्मीर कनेक्शन से खुला राज
27 अक्टूबर को श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर मिलने के बाद जांच शुरू हुई थी। सीसीटीवी फुटेज में डॉक्टर अदील राठेर को पोस्टर लगाते देखा गया। बाद में उसे गिरफ्तार किया गया और उसके ठिकानों से एक AK-47 भी मिली। जांच में डॉक्टर मुज़म्मिल और फिर डॉक्टर मुफ़ज़िल शकील का नाम सामने आया। इसके बाद पुलिस ने फरीदाबाद में छापा मारा और ये पूरा मामला उजागर हुआ।
बता दें कि फरीदाबाद पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने बड़ी साजिश को सामने लाने का काम किया है। हालांकि RDX मिलने की खबर गलत साबित हुई है, लेकिन 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट की बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता जरूर बढ़ा दी है। जांच जारी है और पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



