NCR वालों के लिए खुशखबरी! अब Noida-Gurgaon-Ghaziabad-Faridabad से घर के पास मिलेगी ट्रेन, रेलवे बना रहा एयरपोर्ट जैसे स्टेशन
- Ankit Rawat
- 10 Nov 2025 06:56:00 PM
एनसीआर के लाखों यात्रियों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली या दूसरे बड़े रेलवे स्टेशनों तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के यात्रियों को जल्द ही अपने शहरों से ही सीधी ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है। रेलवे ने इन चारों शहरों के स्टेशनों को पूरी तरह मॉडर्न बनाने का काम शुरू कर दिया है।
अमृत भारत योजना से बदलेगा स्टेशनों का चेहरा
रेल मंत्रालय के मुताबिक भारतीय रेलवे ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत देशभर के 1337 स्टेशनों को नए रूप में तैयार कर रहा है। इनमें से करीब 1300 स्टेशनों पर काम शुरू हो चुका है और कुछ स्टेशनों का उद्घाटन भी हो चुका है। वहीं एनसीआर के चारों बड़े स्टेशनों पर काम तेजी से चल रहा है ताकि यात्रियों को घर के करीब ही बेहतरीन रेल सुविधाएं मिल सकें।
अब स्टेशन पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं
रिडेवलप हो रहे स्टेशनों पर यात्रियों की हर जरूरत का ध्यान रखा जा रहा है। इन स्टेशनों पर रूफ प्लाजा, बच्चों के खेलने की जगह, लिफ्ट, वेटिंग रूम, फूड कोर्ट और कियोस्क जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। रेलवे का कहना है कि सभी स्टेशन पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल बनाए जा रहे हैं। इनमें से कई स्टेशन तो एयरपोर्ट की तरह दिखेंगे, जहां यात्रियों को सफर से पहले का पूरा आरामदायक अनुभव मिलेगा।
गाजियाबाद स्टेशन बनेगा एनसीआर का हब
नई दिल्ली के बाद अब गाजियाबाद एनसीआर का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है। इस स्टेशन से रोजाना करीब 400 ट्रेनें गुजरती हैं और 200 ट्रेनें यहां रुकती हैं। रिडेवलपमेंट के बाद यहां का ढांचा पूरी तरह बदला नजर आएगा। गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आसपास के लोगों को अब ट्रेन पकड़ने के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ यहां ट्रेनों के ठहराव भी बढ़ाए जाएंगे।
गुड़गांव के लिए राहत बिजवासन और कैंट स्टेशन
दिल्ली कैंट और बिजवासन रेलवे स्टेशनों को भी मॉडर्न बनाया जा रहा है। ये स्टेशन खासतौर पर गुड़गांव और आसपास के यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होंगे। अभी इन जगहों पर बड़ी ट्रेनों का ठहराव नहीं होता, लेकिन रिडेवलपमेंट के बाद इन स्टेशनों पर प्रमुख ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ाया जाएगा, जिससे लोगों को दिल्ली स्टेशन तक नहीं जाना पड़ेगा।
फरीदाबाद स्टेशन बनेगा ‘मल्टी-मॉडल हब’
फरीदाबाद स्टेशन को भी एयरपोर्ट जैसा रूप दिया जा रहा है। यहां यात्रियों की सुविधा के लिए फरीदाबाद रेलवे स्टेशन और ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन के बीच 500 मीटर लंबा ट्रैवेलेटर बनाया जा रहा है, जिससे पैदल चलने वालों को परेशानी नहीं होगी। इसे मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जा रहा है ताकि ट्रेन और मेट्रो का सफर एक साथ जुड़ सके। रेलवे का कहना है कि एनसीआर के इन चारों शहरों के स्टेशन तैयार होने के बाद लाखों यात्रियों को दिल्ली तक जाने की जरूरत नहीं रहेगी और सफर पहले से कहीं ज्यादा आसान और आरामदायक होगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



