लाल किला कार धमाका निकला आतंकी हमला, 11 की मौत, दिल्ली हाई अलर्ट पर, स्टिकी बम के इस्तेमाल का शक
- Shubhangi Pandey
- 10 Nov 2025 09:39:44 PM
दिल्ली के दिल लाल किला के पास हुए धमाके को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस कमिश्नर ने पुष्टि की है कि ये एक सुनियोजित आतंकी हमला था। धमाके की जांच कर रही टीमों को मलबे में आईईडी (IED) के अवशेष मिले हैं। फिलहाल एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस भीषण विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 24 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
आतंकियों की साजिश से दहली दिल्ली
दिल्ली पुलिस, एनआईए और फोरेंसिक टीमों ने मिलकर पूरे इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि धमाका सिर्फ एक हादसा नहीं बल्कि साजिश के तहत अंजाम दिया गया आतंकी हमला था। धमाके की ताकत इतनी अधिक थी कि आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए और सड़क पर अफरातफरी मच गई।
फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इस हमले से जुड़े आतंकी मॉड्यूल की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हैं। दिल्ली में हाई-अलर्ट जारी कर दिया गया है। NCR के सभी जिलों और उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात तक पुलिस ने संदिग्धों की धरपकड़ तेज कर दी है।
चलती कार में हुआ था धमाका
पहले यह साफ नहीं था कि विस्फोट पार्क की गई कार में हुआ या चलती कार में लेकिन अब जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर के अनुसार, शाम 6:52 बजे एक इको कार लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास रेड लाइट पर रुकी थी, तभी जोरदार धमाका हुआ। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दिखा कि कार कुछ ही सेकंड में आग का गोला बन गई।
स्टिकी बम के इस्तेमाल का शक
सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इस हमले में “स्टिकी बम” तकनीक का इस्तेमाल किया गया। स्टिकी बम एक छोटा लेकिन बेहद खतरनाक विस्फोटक उपकरण होता है, जो किसी भी गाड़ी या धातु की सतह पर मैग्नेट या चिपकने वाले पदार्थ से चिपकाया जा सकता है। इसे रिमोट कंट्रोल या टाइमर के जरिए ब्लास्ट किया जाता है। यह साधारण वस्तु जैसा दिखता है, इसलिए इसे पहचान पाना बेहद मुश्किल होता है। जांच एजेंसियों ने बताया कि इस तकनीक का इस्तेमाल पहले भी दिल्ली में इजरायली दूतावास के अधिकारियों पर हमले में किया गया था।
गृह मंत्रालय ने संभाली कमान
धमाके के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के चीफ और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से तत्काल बात कर हालात की पूरी जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को हर कोण से जांच करने और किसी भी सुराग को नजरअंदाज न करने के निर्देश दिए हैं।
अमित शाह ने कहा कि “राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” मंत्रालय ने दिल्ली और आसपास के सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा, कई जगह जांच जारी
लाल किला क्षेत्र में एनएसजी, एनआईए, फोरेंसिक टीमों की मौजूदगी बनी हुई है। मेट्रो स्टेशनों, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और मॉल्स पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन के लिंक की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
लाल किला धमाके ने एक बार फिर देश की राजधानी की सुरक्षा को चुनौती दी है। जांच एजेंसियां अब इस हमले के मास्टरमाइंड और फंडिंग सोर्स तक पहुंचने में जुटी हैं। देश के लिए ये एक गंभीर सुरक्षा अलर्ट है और दिल्ली फिर से सतर्क मोड में है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



