Faridabad की Doctor Shaheena बनी जैश की ‘लेडी कमांडर’! खुला आतंक का नया चैप्टर
- Ankit Rawat
- 11 Nov 2025 03:17:29 PM
फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉक्टर शाहीना का नाम अब चर्चा में है. खुफिया एजेंसियों के अनुसार शाहीना आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग "जमात-उल-मोमिनात" की भारत में कमान संभाल रही थी. उसे भारत में महिलाओं को कट्टरपंथी विचारधारा से जोड़ने और संगठन के लिए भर्ती करने की जिम्मेदारी दी गई थी. जैश की महिला विंग संगठन की नई रणनीति का हिस्सा है, जिसमें महिलाएं मनोवैज्ञानिक युद्ध, प्रचार और फंडिंग जैसे कामों में शामिल हो रही हैं.
पाकिस्तान में सादिया अजहर कर रही नेतृत्व
जैश की महिला विंग की अगुवाई पाकिस्तान में मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर कर रही है. सादिया का पति यूसुफ अजहर कंधार हाईजैक केस का मास्टरमाइंड था. संगठन महिलाओं को धार्मिक जिम्मेदारियों और जिहाद के नाम पर जोड़ रहा है. भारत में डॉक्टर शाहीना जैसे लोगों के जरिए ये नेटवर्क फैलाने की योजना बनाई गई थी.
दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध हिरासत में
दिल्ली कार ब्लास्ट के मामले में तीन संदिग्ध पुलवामा जिले से हिरासत में लिए गए हैं. इनकी पहचान तारिक अहमद मलिक, आमिर राशिद और उमर राशिद के रूप में हुई है. तारिक अहमद मलिक एटीएम गार्ड हैं. आमिर और उमर दोनों भाई हैं. सूत्रों के अनुसार, तारिक और आमिर को श्रीनगर लाया गया है, जबकि उमर राशिद पम्पोर पुलिस स्टेशन में है और उससे पूछताछ जारी है.
कार ब्लास्ट में डॉ. उमर यू नबी की भूमिका
कार ब्लास्ट में मारे गए संदिग्ध का नाम डॉ. उमर यू नबी है. वो फरीदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ाते थे और डॉ. आदिल के सहयोगी थे. बताया जा रहा है कि दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई कार का मालिक तारिक अहमद मलिक ने यह कार कथित तौर पर डॉ. उमर को दी थी. डॉ. उमर को फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जोड़ा जा रहा है, जिसका हाल ही में भंडाफोड़ हुआ था.
सुरक्षा एजेंसियों की जांच
जांच एजेंसियां अब हर एंगल से धमाके की जांच कर रही हैं. सूत्रों के मुताबिक फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल और जैश की महिला विंग के इस नेटवर्क का खुलासा कई अहम सुराग दे रहा है. दिल्ली पुलिस, एनआईए और अन्य एजेंसियां संदिग्धों से पूछताछ कर पूरे मामले को उजागर करने में जुटी हैं. फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉक्टर शाहीना और उसके साथ जुड़े संदिग्धों की गिरफ्तारी से साफ है कि जैश-ए-मोहम्मद अपनी महिला विंग के जरिए भारत में आतंकवादी गतिविधियों को सक्रिय करने की योजना बना रहा था. जांच एजेंसियां पूरे नेटवर्क को तोड़ने और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



