लाल किला धमाका, 9 की मौत, संदिग्ध को पकड़ा गया, Delhi से Pune तक हाई अलर्ट जारी
- Ankit Rawat
- 11 Nov 2025 03:57:52 PM
दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम को हुए बम धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने धमाके में शामिल संदिग्ध हमलावर की तस्वीर जारी की है. सूत्रों के अनुसार संदिग्ध का नाम डॉक्ट उमर मोहम्मद बताया जा रहा है और माना जा रहा है कि उमर ने ही यह हमला किया. दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है और लाल किला मेट्रो स्टेशन को पूरी तरह बंद कर दिया गया है.
हेल्पलाइन नंबर जारी
घायलों के इलाज के लिए दिल्ली के अस्पतालों में हेल्पलाइन नंबर सक्रिय हैं. एलएनजेपी अस्पताल में मरीजों के लिए संपर्क नंबर 011-23233400 और इमरजेंसी 011-23239249 है. एम्स ट्रॉमा सेंटर का नंबर 011-26594405 है. दिल्ली पुलिस की आपातकालीन सेवा 112 और नियंत्रण कक्ष 011-22910010 या 011-22910011 पर उपलब्ध हैं.
महाराष्ट्र के पुणे में हाई अलर्ट
दिल्ली धमाके के बाद महाराष्ट्र के पुणे में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुणे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सघन जांच हो रही है. रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस ने स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी है. यात्रियों से अपील की गई है कि वे जांच में सहयोग करें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.
दिल्ली में यातायात प्रतिबंध
लाल किले के आसपास की सड़कों पर यातायात प्रतिबंध लगाया गया है. पुरानी दिल्ली में कई मार्ग बंद हैं और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. खुफिया सूत्रों का कहना है कि यह धमाका आतंकी गतिविधि का हिस्सा हो सकता है और कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. 11 नवंबर को चट्टा रेल कट से सुभाष मार्ग कट तक नेताजी सुभाष मार्ग के दोनों कैरिजवे और सर्विस रोड पर यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा.
फिदायीन हमला होने का शक
जांच एजेंसियों को शक है कि लाल किले धमाका फिदायीन हमला हो सकता है. दिल्ली पुलिस, एनआईए और स्पेशल सेल की टीमें पूरे शहर में सुराग तलाश रही हैं. जांच के दौरान धमाके की हर एंगल से पड़ताल की जा रही है और संदिग्धों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और अन्य तकनीकी साधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
पूरे देश में हाई अलर्ट
दिल्ली धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे देश में हाई अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश, गुजरात और दिल्ली से लेकर अन्य राज्यों में संदिग्धों की तलाशी जारी है. एनआईए को भी जांच सौंपने की संभावना है. इसके अलावा, राजधानी में कई संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके. इस धमाके ने राजधानी और देशभर में सुरक्षा के सवाल खड़े कर दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि जांच जल्द पूरी होगी और दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाएगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



