Delhi Blast केस में UP कनेक्शन! 7 युवक हिरासत में, ATS की बड़ी चाल
- Ankit Rawat
- 11 Nov 2025 04:54:19 PM
दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद जांच एजेंसियां अब देशभर में सक्रिय हो गई हैं. इस मामले में अब यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और लखनऊ के कुछ युवक शामिल हैं. एजेंसियों को शक है कि इन युवकों का दिल्ली ब्लास्ट से किसी न किसी तरह का कनेक्शन हो सकता है.
अस्पताल में रात में मिलने आने वालों पर जांच
सहारनपुर से गिरफ्तार किए गए डॉ. आदिल अहमद राठौर से जुड़ा एंगल इस केस में अहम माना जा रहा है. बताया गया है कि डॉक्टर आदिल से अस्पताल में मिलने आने वाले युवकों पर भी एटीएस की नजर है. अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में 7 से 8 युवक अक्सर रात के वक्त डॉक्टर आदिल से मिलने आते दिखे हैं. इन्हीं फुटेज के आधार पर एजेंसियां इन युवकों से पूछताछ कर रही हैं. माना जा रहा है कि इनकी जानकारी दिल्ली धमाके की कड़ी सुलझाने में अहम साबित हो सकती है.
डॉक्टर आदिल कैसे आया रडार पर
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 7 नवंबर को सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित फेमस हॉस्पिटल से डॉक्टर आदिल को हिरासत में लिया था. डॉ. आदिल जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है और उस पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर और पर्चे लगाने का आरोप है. कश्मीर पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में उसकी पहचान हुई थी जिसके बाद उसे सहारनपुर से अरेस्ट किया गया. एजेंसियों को शक है कि डॉक्टर आदिल का कनेक्शन दिल्ली धमाके से भी हो सकता है.
यूपी में बढ़ी सुरक्षा, जांच तेज
दिल्ली धमाके के बाद यूपी में भी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. एटीएस के अलावा लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) भी जांच में जुटी है. एजेंसियां ये पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि डॉक्टर आदिल यूपी में रहते हुए किन लोगों के संपर्क में था और क्या ये लोग किसी बड़ी साजिश का हिस्सा थे. इस बीच प्रशासन ने सभी अस्पतालों और मेडिकल स्टाफ को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं ताकि कोई संदिग्ध गतिविधि दोबारा न हो.
दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ सकता है सुराग
दिल्ली में हुए इस धमाके ने पूरे देश की सुरक्षा एजेंसियों को हिला दिया है. अब जांच का फोकस सिर्फ राजधानी ही नहीं बल्कि उससे जुड़े सभी राज्यों पर है. यूपी एटीएस की ये कार्रवाई इस दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है. सूत्रों का कहना है कि अगर इन युवकों से पूछताछ में ठोस जानकारी मिलती है तो दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा हो सकता है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



