Delhi Blast: लालकिला धमाके के पीछे निकला आतंकी कनेक्शन, पुलिस ने खोला ब्लास्ट का राज
- Ankit Rawat
- 11 Nov 2025 05:46:53 PM
दिल्ली के लाल किले के बाहर सोमवार शाम को हुए धमाके को लेकर अब साफ हो गया है कि ये हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित आतंकी हमला था. पुलिस और खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक जिस कार में धमाका हुआ, उसमें जानबूझकर विस्फोटक लगाया गया था. एजेंसियों को शक है कि यह फिदायीन हमला भी हो सकता है. धमाके के करीब 12 घंटे बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कई अहम सुराग हाथ लगाए हैं और मामले की गहन जांच जारी है.
फिदायीन हमले का शक और फरीदाबाद कनेक्शन
सूत्रों ने बताया कि धमाके में इस्तेमाल हुई कार के मालिक तारिक को भी पुलवामा से हिरासत में ले लिया गया है. शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि लाल किला धमाके के तार फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हैं. फरीदाबाद में पहले 2900 किलो विस्फोटक बरामद किए गए थे और अब यह शक जताया जा रहा है कि उसी मॉड्यूल का कनेक्शन इस हमले से जुड़ा है.
फोरेंसिक टीम ने संभाला मामला
धमाके वाली जगह पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. चार पुरुष और दो महिला विशेषज्ञों की टीम ब्लास्ट साइट पर पहुंची और क्षेत्र को सफेद पर्दों से ढक दिया गया है. टीम अब भी धमाके के सभी सबूत इकट्ठा करने और विस्फोटक की संरचना का अध्ययन कर रही है. पुलिस और खुफिया एजेंसियां हर कोण से जांच कर रही हैं ताकि हमले के पीछे के तारों को उजागर किया जा सके.
कार में सवार था डॉक्टर उमर मोहम्मद
खुफिया एजेंसियों को शक है कि जिस i20 कार में धमाका हुआ, उसमें फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल का सदस्य डॉक्टर उमर मोहम्मद सवार था. पुलिस कार में मृतक की DNA जांच कर रही है ताकि पुष्टि हो सके कि कार में डॉक्टर उमर ही था या नहीं. उमर पिछले दिनों फरीदाबाद मॉड्यूल की गतिविधियों में शामिल होने के चलते फरार चल रहा था और अब इस हमले से उसका नाम सीधे जुड़ता नजर आ रहा है.
UAPA और हत्या के तहत दर्ज केस
दिल्ली पुलिस ने धमाके के संबंध में UAPA यानी आतंकवाद रोधी कानून और हत्या के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सुरक्षा एजेंसियां हर संभावित सुराग पर नजर बनाए हुए हैं और संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई कर रही हैं. दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हाई अलर्ट जारी है. धमाका लाल किले के पास एक सार्वजनिक जगह पर हुआ और इससे राजधानी में डर का माहौल पैदा हो गया है. पुलिस और खुफिया एजेंसियां किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए सक्रिय हैं और इस हमले के पीछे के पूरे जाल को खोलने की कोशिश कर रही हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



