लाल किला ब्लास्ट के पीछे Jaish का मास्टरमाइंड! विदेश से चला रहा था ‘टेरर गेम’, जांच में बड़ा खुलासा
- Ankit Rawat
- 12 Nov 2025 03:51:22 PM
दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. सोमवार की शाम हुई इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था. अब जांच में सामने आया है कि इस ब्लास्ट के पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ हो सकता है. सूत्रों का कहना है कि आतंकी डॉक्टर उमर मोहम्मद इसी संगठन से जुड़ा था और उसे विदेश में बैठे हैंडलर से लगातार निर्देश मिल रहे थे.
विदेश में बैठा था ‘टेरर मास्टरमाइंड’
सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि धमाके के पीछे एक बड़ा विदेशी नेटवर्क काम कर रहा था. जांच में पता चला है कि उमर को ब्लास्ट से पहले सोशल मीडिया ऐप्स के जरिए आदेश दिए जा रहे थे. हैंडलर विदेश में बैठकर पूरी प्लानिंग कंट्रोल कर रहा था. सूत्रों का कहना है कि इस हैंडलर की पहचान एजेंसियों ने कर ली है और अब उसकी लोकेशन ट्रैक की जा रही है.
कार लेकर घूमता रहा, CCTV में कैद हर चाल
धमाके वाले दिन उमर मोहम्मद अपनी आई-20 कार लेकर दिल्ली के कई इलाकों में घूमता रहा. वो दोपहर करीब 2:30 बजे कनॉट प्लेस पहुंचा था. इससे पहले वही कार मयूर विहार इलाके में भी दिखी थी. ये सब CCTV फुटेज में रिकॉर्ड हो चुका है. माना जा रहा है कि उमर ब्लास्ट से पहले सही जगह तलाश रहा था. बाद में उसने लाल किला मेट्रो गेट नंबर एक के पास वही कार खड़ी की, जिसमें विस्फोट हुआ.
धमाके में 12 की मौत, 20 घायल
लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर खड़ी आई-20 कार में अचानक विस्फोट हुआ तो चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 20 लोग घायल हैं. शुरू में इसे हादसा माना गया था, लेकिन फॉरेंसिक रिपोर्ट में विस्फोटक के अवशेष मिलने के बाद इसे आतंकी हमला घोषित किया गया. अब केस की जांच एनआईए के हवाले कर दी गई है.
फरीदाबाद से जुड़ा है कनेक्शन
जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि आतंकी उमर का फरीदाबाद के टेरर मॉड्यूल से सीधा कनेक्शन था. हाल ही में फरीदाबाद के फतेहपुर तगा गांव से 2500 किलो से ज्यादा विस्फोटक बरामद किया गया था. अब एजेंसियां इस ब्लास्ट और उस बरामदगी के बीच लिंक तलाश रही हैं.
DNA रिपोर्ट का इंतजार
सुरक्षा एजेंसियां अब उमर मोहम्मद की पहचान की पुष्टि के लिए DNA रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं. शक है कि धमाके में उमर ने खुद को विस्फोटकों के साथ उड़ा लिया. हालांकि कुछ सूत्रों का कहना है कि वो मौके से भाग भी सकता है. इसलिए एजेंसियां अब उसके हर संभावित ठिकाने की तलाश में हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



