लाल किला ब्लास्ट से पहले दिल्ली में घूमती रही ‘मौत वाली कार’, आतंकी डॉक्टर उमर के टेरर प्लान से खुल रहे नए राज
- Shubhangi Pandey
- 12 Nov 2025 04:03:03 PM
दिल्ली के लाल किले ब्लास्ट केस की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है. जांच एजेंसियां उस कार धमाके की सच्चाई तलाश रही हैं जिसने पूरे देश को हिला दिया. आतंकी डॉक्टर उमर मोहम्मद के मरने या जिंदा होने को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. डीएनए टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है. लेकिन अब जो नए खुलासे हो रहे हैं, उनसे साफ हो रहा है कि उमर के दिमाग में सिर्फ एक ब्लास्ट नहीं, बल्कि एक बड़ा प्लान चल रहा था.
कई इलाकों में दिखी ब्लास्ट वाली आई20
जांच में सामने आया है कि धमाके से पहले डॉक्टर उमर वही आई20 कार लेकर दिल्ली के कई इलाकों में घूमता रहा. 10 नवंबर को दोपहर करीब 2:30 बजे वो कार लेकर कनॉट प्लेस पहुंचा था. इससे पहले वही कार मयूर विहार इलाके में भी दिखी थी. सीसीटीवी फुटेज से यह सब पुख्ता हो चुका है. माना जा रहा है कि उमर ब्लास्ट के लिए लोकेशन फाइनल करने की कोशिश कर रहा था.
आतंकी के साथ था एक और शख्स
एक और सीसीटीवी फुटेज में उमर के साथ एक दूसरा शख्स भी दिखा है. उसकी पीठ पर एक बैग टंगा हुआ था. सूत्रों का कहना है कि वो तारिक नाम का युवक है, जो जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है और उमर का करीबी साथी बताया जा रहा है. यह भी साफ हुआ है कि उमर अकेला नहीं था, बल्कि उसके पीछे पूरा नेटवर्क काम कर रहा था.
विदेश से मिल रहे थे निर्देश
सूत्रों के मुताबिक इस जैश मॉड्यूल का हैंडलर विदेश में बैठा हुआ था. वो सोशल मीडिया एप्स के जरिए उमर और उसके साथियों को निर्देश देता था. इसी के इशारे पर उमर ने धमाके की पूरी प्लानिंग बनाई थी. उसकी हर हरकत मॉनिटर की जा रही थी, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि ये सब इतना बड़ा ब्लास्ट बन जाएगा.
लाल किले की पार्किंग में बैठा रहा तीन घंटे
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि उमर 3 बजकर 19 मिनट पर लाल किले की पार्किंग में पहुंचा और करीब 6 बजकर 48 मिनट तक वहीं बैठा रहा. वो तीन घंटे तक कार से बाहर नहीं निकला. माना जा रहा है कि उसी दौरान वो बम बनाने की कोशिश कर रहा था. पुलिस को शक है कि उमर ब्लास्ट डिवाइस को एक्टिव करने की कोशिश में नाकाम रहा और गुस्से में उसने विस्फोट कर दिया.
जांच में जुटी एजेंसियां
फिलहाल जांच एजेंसियां इस पूरे केस की गहराई से पड़ताल कर रही हैं. फरीदाबाद से लेकर दिल्ली तक कई जगहों से सबूत जुटाए जा रहे हैं. शक जताया जा रहा है कि फरीदाबाद में बरामद भारी मात्रा में विस्फोटक का इस ब्लास्ट से कोई न कोई लिंक जरूर हो सकता है. हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



