दिल्ली ब्लास्ट पर बोले बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री, कहा – “हिंदू एकजुट हो जाएं तो कोई बम नहीं फटेगा”
- Shubhangi Pandey
- 12 Nov 2025 06:36:30 PM
दिल्ली में हुए बम धमाके में 12 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने के बाद अब बागेश्वर धाम सरकार बाबा धीरेंद्र शास्त्री का बयान सामने आया है। हरियाणा के फरीदाबाद के बाद बाबा की पदयात्रा अब पलवल पहुंची है, जहां उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट को लेकर बड़ा बयान दिया।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर भारत हिंदू राष्ट्र बन जाए और सभी सनातनी एकजुट हो जाएं तो ऐसे लोग कभी इस तरह की हिंसक हरकतों में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि हिंदू एकता का मतलब किसी के खिलाफ खड़ा होना नहीं बल्कि वासुदेव कुटुंबकम की भावना से सबको जोड़ना है।
“हिंदू एकजुट होगा तो हिंसा खत्म होगी”
बाबा बागेश्वर ने कहा कि सनातन धर्म की सबसे बड़ी पहचान अहिंसा है। अगर हिंदू एकजुट होकर अपनी परंपरा को समझेगा तो किसी की जान लेने का विचार भी किसी के मन में नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि हर सनातनी अपने धर्म को जाने, समझे और एकजुट रहे।
“ शिक्षा व्यवस्था में सुधार जरूरी”
एक सवाल के जवाब में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “ये दुनिया का दुर्भाग्य है कि आखिर क्यों एक ही समुदाय के लोग बार-बार आतंक से जुड़े दिखते हैं।” उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं उनकी शिक्षा व्यवस्था में कमी है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मदरसों की पढ़ाई में मानवता का पाठ बेहद जरूरी है, ताकि कोई बच्चा गलत दिशा में ना जाए।
पलवल पहुंची सनातन हिंदू एकता पदयात्रा
बाबा धीरेंद्र शास्त्री की “सनातन हिंदू एकता पदयात्रा” मंगलवार को पलवल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल से शुरू हुई। दोपहर तक यात्रा होडल विधानसभा के प्रवेश द्वार पर पहुंची, जहां बाबा ने लोगों को संबोधित किया। गांव मित्रोल में रात्रि विश्राम और भजन-कीर्तन के कार्यक्रम भी हुए। बाबा ने कहा कि उनकी ये यात्रा सनातनियों को जोड़ने का अभियान है। उन्होंने यात्रा का विरोध करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि सनातन धर्म को बदनाम करने वालों को देश कभी माफ नहीं करेगा।
दिल्ली से शुरू हुई थी यात्रा
बागेश्वर धाम सरकार की ये पदयात्रा दिल्ली से शुरू हुई थी। आठ नवंबर को बाबा ने फरीदाबाद में ठहराव किया था, जहां चार से पांच लाख लोगों की भीड़ जुटी थी। मंच से बाबा के समर्थकों ने फरीदाबाद और दिल्ली के नाम बदलने की भी मांग रखी थी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



