शादी के मौसम में Gold हुआ ठंडा, चांदी ने मारी रिकॉर्ड तोड़ छलांग, आज के रेट हिला देंगे!
- Ankit Rawat
- 13 Nov 2025 03:48:28 PM
वेडिंग सीजन के बीच सर्राफा बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दो दिन की तेजी के बाद अब सोने की कीमतों में गिरावट आई है। 12 नवंबर को लखनऊ में सोना 810 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया। वाराणसी से लेकर मेरठ तक गोल्ड के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। वाराणसी के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 770 रुपए गिरकर 1,25,660 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई, जो 11 नवंबर को 1,26,430 रुपए थी। लखनऊ में भी सोने का भाव 1,25,780 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मेरठ में ये 1,25,790 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।
22 और 18 कैरेट सोना भी हुआ सस्ता
केवल 24 कैरेट ही नहीं बल्कि 22 और 18 कैरेट सोने की कीमतों में भी गिरावट देखी गई है। वाराणसी में 22 कैरेट सोना 700 रुपए गिरकर 1,15,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, 18 कैरेट सोना 480 रुपए सस्ता होकर अब 94,280 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। सोने की कीमतों में आई ये गिरावट ऐसे समय पर हुई है जब शादी का मौसम जोरों पर है। कई ज्वेलर्स का कहना है कि खरीदारी बढ़ने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की दरों में उतार-चढ़ाव के कारण दाम में कमी आई है।
चांदी की रफ्तार बनी चर्चा का विषय
जहां सोने की चमक कुछ फीकी पड़ी, वहीं चांदी की कीमतें रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार से बढ़ रही हैं। बुधवार को चांदी 2000 रुपए प्रति किलो महंगी होकर 1,62,000 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। 11 नवंबर को इसका भाव 1,60,000 रुपए था। यानी सिर्फ दो दिनों में चांदी 7000 रुपए प्रति किलो महंगी हो चुकी है। सर्राफा बाजार में इसे लेकर उत्साह भी देखने को मिल रहा है क्योंकि चांदी की डिमांड में वेडिंग सीजन के दौरान काफी उछाल आया है।
आगे क्या रहेंगे रेट्स के हालात?
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक जय तिवारी के मुताबिक, वेडिंग सीजन में सोना और चांदी दोनों के दामों में तेजी-मंदी का सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार की चाल और डॉलर की मजबूती के हिसाब से रेट्स में बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि अभी लोगों की खरीदारी का रुझान बढ़ा है, लेकिन निवेशक फिलहाल इंतजार की नीति अपना रहे हैं क्योंकि अगले हफ्ते फिर से कीमतों में उछाल की उम्मीद जताई जा रही है।
लोगों के लिए जरूरी सलाह
विशेषज्ञों का कहना है कि जो लोग शादी के लिए ज्वेलरी खरीदना चाहते हैं, उनके लिए ये समय अच्छा मौका हो सकता है क्योंकि सोना अभी कुछ दिन तक इसी स्तर पर टिक सकता है। वहीं, चांदी में बढ़त का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



