लाल किला धमाके का नया CCTV फुटेज आया सामने, आग की लपटों में घिरी हुंडई i20, Delhi Blast का डराने वाला सच!
- Ankit Rawat
- 13 Nov 2025 06:01:58 PM
दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें धमाके का पूरा मंजर साफ देखा जा सकता है. फुटेज लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास लगे ट्रैफिक कैमरे से रिकॉर्ड हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद रंग की हुंडई i20 कार धीरे-धीरे ट्रैफिक के बीच चल रही थी. आसपास ऑटो, ई-रिक्शा और अन्य वाहन थे. अचानक कार में जोरदार धमाका हुआ और कुछ ही सेकंड में वह आग की लपटों में घिर गई. धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं.
मौके पर अफरा-तफरी
धमाके के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. कई राहगीर घायलों की मदद के लिए मौके पर पहुंचे. पुलिस और दमकल विभाग ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और इलाके को खाली कराया. आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई और अतिरिक्त नाकेबंदी की गई.
जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम
प्रारंभिक जांच में अभी स्पष्ट नहीं हो पाया कि धमाका गैस लीक, तकनीकी खराबी या किसी साजिश का नतीजा था. फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने जुटाए हैं और विस्फोटक सामग्री की प्रकृति की जांच जारी है. सीसीटीवी फुटेज जांच में अहम साबित होगा क्योंकि इससे धमाके से पहले की गतिविधियों और संभावित कारणों का पता लगाया जा सकता है.
फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल का हाथ
सुरक्षा एजेंसियों की जांच में फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल का हाथ सामने आया है. जांच के दौरान कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों का संबंध आतंकी गतिविधियों और दिल्ली धमाके की योजना बनाने से बताया जा रहा है. इससे पता चलता है कि धमाका आकस्मिक नहीं बल्कि सुनियोजित था.
सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता
लाल किले जैसे संवेदनशील इलाके में हुए धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस ने आसपास के इलाकों में पैनी निगरानी रखी हुई है. अधिकारियों का कहना है कि फुटेज, बरामद साक्ष्य और गिरफ्तार संदिग्धों की जांच से धमाके की पूरी साजिश का खुलासा होने की उम्मीद है. जांच टीम अब धमाके की पूरी श्रृंखला और टेरर मॉड्यूल के अन्य संभावित साथियों का पता लगा रही है. एजेंसियां फरीदाबाद और दिल्ली में आतंकियों के नेटवर्क को भेदने की कोशिश में लगी हैं. फुटेज से मिले सबूतों और पकड़े गए संदिग्धों की जानकारी जांच में अहम साबित होगी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



