दिल्ली कार ब्लास्ट का तुर्की कनेक्शन खुला, आतंकी उमर और डॉक्टरों के हैंडलर का नाम Ukasa ?
- Shubhangi Pandey
- 13 Nov 2025 06:52:54 PM
दिल्ली कार ब्लास्ट में जान गंवाने वाले आतंकी डॉ. उमर नबी की मौत डीएनए सैंपल से कन्फर्म हो गई है. इस धमाके ने देश में खौफ और साजिश की परतें खोल दी हैं. अब जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल के गिरफ्तार डॉक्टर और डॉ. उमर के हैंडलर का नाम Ukasa सामने आया है.
Ukasa कौन है और कहां है लोकेशन
जांच के अनुसार, आतंकी डॉक्टर जिस हैंडलर से संपर्क में थे उसका नाम Ukasa है. एजेंसियों का मानना है कि ये नाम असली हो या कोड नेम अभी साफ नहीं है. इस हैंडलर की लोकेशन अंकारा, तुर्की बताई जा रही है. माना जा रहा है कि Ukasa जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हो सकता है और उसने डॉक्टरों को भारत में हमलों की ट्रेनिंग और साजिश का नेटवर्क उपलब्ध कराया.
डॉक्टर्स से संपर्क का तरीका
सूत्रों ने बताया कि फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉक्टर 2,900 किलो अमोनियम नाइट्रेट के साथ Session App का इस्तेमाल करके हैंडलर Ukasa से संपर्क में थे. मार्च 2022 में ये डॉक्टर भारत से तुर्की गए थे और वहां उन्हीं से मुलाकात हुई. जांच में पता चला कि हैंडलर ने उनके ठहरने और आने-जाने की व्यवस्था की थी, जिससे एक संगठित अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का पता चलता है.
तुर्की में ब्रेनवॉश और कट्टरपंथी ट्रेनिंग
जांच एजेंसियों को शक है कि तुर्की में डॉक्टरों को ब्रेनवॉश किया गया और उन्हें कट्टरपंथी विचारधारा के तहत बड़े पैमाने पर हमलों की योजना बनाने के लिए प्रेरित किया गया. डॉ. उमर, आदिल और मुजम्मिल वहां सक्रिय रहे. यही नेटवर्क दिल्ली कार ब्लास्ट और फरीदाबाद में बरामद विस्फोटकों के पीछे भी था.
अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क का खुलासा
अगली जांच में ये साफ हुआ कि इस नेटवर्क ने भारत में बड़े पैमाने पर हमले करने की योजना बनाई थी. धमाका आकस्मिक नहीं था बल्कि लंबे समय से तैयारी और प्रशिक्षण के बाद किया गया. एजेंसियां फिलहाल Ukasa की पहचान और उसके बाकी संपर्कों का पता लगाने में लगी हुई हैं.
जांच का अगला कदम
जांच एजेंसियां अब तुर्की कनेक्शन को लेकर इंटरनेशनल सहयोग की कोशिश कर रही हैं. डॉक्टरों के फोन, चैट और डायरी से मिले सबूत इस नेटवर्क की व्यापकता को दिखा रहे हैं. एजेंसी का कहना है कि इससे पूरे देश में बड़े पैमाने पर हमलों की योजना उजागर हुई है और अंतरराष्ट्रीय मदद से इसे रोका जा सकता है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



