Srinagar Nowgam Blast: आधी रात नौगाम थाने में कैसे मचा कत्लेआम? Delhi Blast से जुड़ा बड़ा लिंक
- Ankit Rawat
- 15 Nov 2025 02:33:55 PM
श्रीनगर का नौगाम इलाका शुक्रवार देर रात अचानक जोरदार धमाके से दहल गया. रात करीब 11.30 बजे थाने के अंदर ऐसा विस्फोट हुआ कि चंद सेकंड में पूरा परिसर मलबे में बदल गया. चारों तरफ चीख पुकार मच गई और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को संभलने का भी मौका नहीं मिला. धमाका इतना तेज था कि कई किलोमीटर दूर तक इसकी गूंज सुनाई दी. देखते ही देखते 12 लोग अपनी जान गंवा बैठे और कई गंभीर रूप से घायल हो गए.
थाने के अंदर कैसे हुआ इतना बड़ा धमाका?
नौगाम थाने में उस वक्त फोरेंसिक टीम और पुलिसकर्मी फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जब्त किए गए विस्फोटक का सैंपल ले रहे थे. जम्मू कश्मीर पुलिस फरीदाबाद में डॉक्टर मुज़म्मिल गनई के किराए वाले घर से 360 किलो विस्फोटक जब्त करके लाई थी. कहा जा रहा है कि इसी सामग्री के नमूने की जांच के दौरान कोई तकनीकी चूक या गलती हुई और पूरा गोदाम जैसा हिस्सा एक साथ उड़ गया. धमाके के बाद थाने का नजारा बेहद डरावना था. जगह-जगह लाशें बिखरी थीं. कई शवों के हिस्से दूर तक फैल गए थे. मांस के टुकड़े दीवारों पर चिपके दिखे. जमीन में गहरा क्रेटर बन गया. बचाव टीमें भी मौके पर पहुंचते ही दंग रह गईं.
लाल किला ब्लास्ट जैसा मंजर दोहराया
धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत तुलना दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट से की. नौगाम में भी वही हालात दिखे. तेज धमाका, दूर तक उड़ता मलबा और अमोनियम नाइट्रेट की वजह से बना भयानक प्रेशर वेव. दिल्ली के केस में आतंकी उमर ने कार में विस्फोटक उड़ा दिया था. नौगाम में हालांकि ये हादसा जांच के दौरान हुआ लेकिन तबाही का असर उतना ही खौफनाक था.
दिल्ली धमाके से कनेक्शन ?
नौगाम धमाके का सबसे बड़ा लिंक दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े विस्फोटक में छिपा है. दोनों जगह अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल हुआ. नौगाम में टीम उसी सामग्री की जांच कर रही थी जिसका इस्तेमाल दिल्ली वाले मामले में किया गया था. इस हादसे में फोरेंसिक साइंस लैब के अधिकारी, पुलिसकर्मी और श्रीनगर प्रशासन के दो अधिकारी भी शामिल हैं जिनकी मौके पर मौत हो गई. अधिकारियों का मानना है कि मौतों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कई घायल गंभीर हालत में हैं. फिलहाल जांच टीमें ये पता लगाने में जुटी हैं कि आखिर सैंपलिंग के दौरान क्या चूक हुई और क्या विस्फोटक पहले से अस्थिर था.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



