Mahua Moitra का विवादित बयान, Amit Shah को लेकर की विवादित टिप्पणी, बीजेपी ने दर्ज कराई शिकायत
- Shubhangi Pandey
- 29 Aug 2025 06:12:32 PM
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में 26 अगस्त 2025 को पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे सियासी बवाल मच गया है। महुआ ने अवैध घुसपैठ के मुद्दे पर केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय को निशाने पर लेते हुए कहा, " देश की सीमाओं की रक्षा नहीं हो रही है।" इसके बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित टिप्पणी भी की। इस बयान के बाद बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और नदिया के कृष्णानगर कोतवाली थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
देश में घुसपैठ के मुद्दे पर बोल रही थीं महुआ
महुआ ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि घुसपैठ के कारण देश की जनसंख्या में बदलाव हो रहा है। उस वक्त गृहमंत्री अमित शाह वहां ताली बजा रहे थे। अगर रोजाना लाखों लोग सीमा पार से आ रहे हैं। हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं। हमारी जमीन छीन रहे हैं तो इसके लिए गृहमंत्री जिम्मेदार हैं।" उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (BSF) पर भी सवाल उठाए जो गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है। महुआ ने कहा, "हम स्थानीय लोग BSF से डरते हैं लेकिन घुसपैठ नहीं रुक रही।"
भारत-बांग्लादेश संबंधों पर तंज
महुआ ने भारत-बांग्लादेश संबंधों पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, "बांग्लादेश कभी हमारा दोस्त देश था, लेकिन केंद्र सरकार की नीतियों ने रिश्तों में कड़वाहट ला दी।" यह बयान ऐसे समय में आया है जब केंद्र सरकार ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को हटाने के लिए 'ऑपरेशन पुशबैक' शुरू किया है। वहीं अब बीजेपी ने महुआ के बयान को "हिंसक और लोकतंत्र का अपमान" करार दिया। बीजेपी कार्यकर्ता संदीप मजूमदार ने कृष्णानगर थाने में शिकायत दर्ज की, जिसमें इसे गृहमंत्री के पद की गरिमा के खिलाफ बताया गया।
सोशल मीडिया पर छिड़ा संग्राम
सोशल मीडिया पर भी यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोग महुआ की आलोचना कर रहे हैं तो कुछ इसे उनकी बेबाकी मान रहे हैं। बीजेपी ने इसे TMC की "हिंसक मानसिकता" का सबूत बताया और कहा कि यह बंगाल की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है। बहरहाल अभी तक महुआ ने इस मामले पर कोई सफाई नहीं दी है। यह विवाद ऐसे समय में उभरा है जब बिहार में भी PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर सियासी माहौल गर्म है। अब देखना होगा कि यह मामला कानूनी और राजनीतिक तौर पर कहां तक जाता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



