PM Modi का शंखनाद: Bihar के बाद अब बंगाल की बारी, ‘जंगलराज उखाड़ फेंकेंगे’
- Ankit Rawat
- 14 Nov 2025 10:56:23 PM
बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उनका पूरा भाषण जीत के उत्साह के साथ बंगाल चुनाव की तैयारियों का संकेत भी देता रहा. पीएम मोदी ने साफ कहा कि बिहार की जीत सिर्फ एक राज्य की जीत नहीं, बल्कि बंगाल परिवर्तन की शुरुआत है.
‘बिहार ने बंगाल का रास्ता खोल दिया’
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि बिहार की जनता ने सुशासन, विकास और स्थिरता को चुना है. उन्होंने कहा कि गंगा बिहार से बहकर बंगाल तक जाती है और अब बिहार की जीत बंगाल में भाजपा को जीत दिलाने का मार्ग भी बना रही है. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार ने जिस तरह जंगलराज को नकारा है, बंगाल की जनता भी वैसा ही बदलाव चाहती है.
उन्होंने मंच से साफ शब्दों में कहा, “बिहार विजय ने बंगाल का रास्ता बना दिया. हम वहां भी जंगलराज को उखाड़ फेंकेंगे.” उनके ये बयान बंगाल में राजनीतिक माहौल को पूरी तरह गर्म कर देने वाले हैं.
‘बंगाल बदलाव के लिए तैयार’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में दावा किया कि बंगाल में भाजपा की पकड़ पहले से कहीं मजबूत है. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता डर और हिंसा से परेशान है और वहां के लोग राजनीतिक परिवर्तन की राह देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता लगातार मेहनत कर रहे हैं और जनता का भरोसा तेजी से बीजेपी की तरफ बढ़ रहा है. मोदी के अनुसार बंगाल अब उसी बदलाव की दहलीज पर खड़ा है, जैसा बिहार में देखने को मिला.
ममता सरकार के लिए बढ़ी चिंता
प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का बड़ा हिस्सा बंगाल चुनाव पर केंद्रित रहा. उन्होंने संकेत दिया कि बंगाल में भी वोटर लिस्ट की सख्त जांच चल रही है और वहां फर्जी वोटरों की बड़ी संख्या बाहर हो सकती है. उन्होंने कहा कि बिहार की तरह बंगाल में भी साफ और पारदर्शी चुनाव होंगे. ये बातें सीधे तौर पर ममता सरकार के लिए राजनीतिक चुनौती बढ़ाती हैं. भाजपा नेतृत्व का मानना है कि बिहार की जीत से बंगाल में पार्टी का मनोबल दोगुना हुआ है. मोदी ने कहा कि भाजपा अब बंगाल की जनता के साथ मिलकर वहां से भी जंगलराज हटाएगी.
बिहार की जीत ने बंगाल की राजनीति में बढ़ाई गर्मी
पीएम मोदी के भाषण ने साफ कर दिया है कि भाजपा अब पूरे जोर के साथ बंगाल चुनाव में कदम रखने जा रही है. बिहार की जीत पार्टी के लिए पूर्वी भारत में बड़ा ऊर्जा स्रोत साबित हुई है. उनके अनुसार बंगाल अब बदलाव के लिए तैयार है और भाजपा उस बदलाव की अगुवाई करने को तैयार है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



