Nitish के घर बढ़ी हलचल, NDA में जोरदार चर्चाएं, Bengal तक गूंजे Bihar के नतीजे
- Ankit Rawat
- 15 Nov 2025 06:27:18 PM
बिहार चुनाव नतीजों के बाद पटना में सत्ता गलियारों की हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री आवास पर नेताओं का पहुंचना लगातार जारी है। मंत्री विजय चौधरी भी नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे। वहीं फुलवारी शरीफ से नवनिर्वाचित विधायक श्याम रजक ने मुलाकात के बाद साफ कहा कि नीतीश कुमार ही NDA का चेहरा हैं और सरकार उनके नेतृत्व में ही बनेगी। श्याम रजक ने दावा किया कि जनता ने वोट नीतीश के चेहरे पर दिया है और NDA के पास कोई दूसरा विकल्प है ही नहीं।
NDA की जीत पर केंद्र का बयान
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि बिहार की जनता ने जंगलराज और विकास में से विकास को चुना है। उनका कहना है कि NDA ने संगठित तरीके से चुनाव लड़ा और नतीजे बताते हैं कि देश में वोटर अब सिर्फ काम को महत्व दे रहा है। उन्होंने कहा कि जनता अब खोखले वादों पर भरोसा करने वाली नहीं है।
बंगाल में भी गरमाया माहौल
बिहार की जीत ने बीजेपी नेताओं को बंगाल की तरफ और मजबूत संकेत देने का मौका दे दिया है। बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि बिहार के नतीजों से TMC डरी हुई है इसलिए बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी साफ संकेत दे चुके हैं कि अब बंगाल की बारी है और वहां बदलाव जरूरी है। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार की तरह बंगाल में भी लोग बदलाव चाहते हैं। उनका दावा है कि बंगाल में विकास का नामोनिशान नहीं है और लोग 2026 में TMC को सत्ता से हटाने का मन बना चुके हैं।
AIMIM ने सीमांचल की जीत को बताया जनता का फैसला
बिहार चुनाव में AIMIM को मिली पांच सीटों पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान का कहना है कि सीमांचल की जनता ने उन पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि AIMIM ने महागठबंधन से हाथ मिलाने की बात कही थी ताकि वोट न बंटे पर महागठबंधन नेताओं के घमंड की वजह से उनका नुकसान हुआ।
हार के बाद कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व पहुंचा खरगे के घर
कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी में मंथन शुरू हो चुका है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तुरंत मीटिंग बुलाई है। खरगे के आवास पर राहुल गांधी और के सी वेणुगोपाल पहुंचकर हालात की समीक्षा में जुट गए हैं। कहा जा रहा है कि पार्टी बिहार में कमजोर प्रदर्शन की असली वजह तलाशने में लगी है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



