Mahua Moitra पर FIR, Amit Shah के खिलाफ आपत्तिजनक बयान पड़ा भारी, BJP ने बताया देशद्रोह
- Ankit Rawat
- 31 Aug 2025 08:32:07 PM
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान देने के बाद उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ के रायपुर में FIR दर्ज की गई है। माना कैंप थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 (धर्म, जाति, जन्म स्थान आदि के आधार पर समूहों में दुश्मनी फैलाना) और धारा 197 (राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक बयान) के तहत केस दर्ज हुआ है। बीजेपी नेताओं ने इस बयान को देशद्रोह और आपराधिक बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
क्या है विवादित बयान?
महुआ मोइत्रा ने 28 अगस्त 2025 को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कथित तौर पर कहा, “अगर अमित शाह बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने में नाकाम रहते हैं, तो सबसे पहले आपको उनका सिर काटकर अपनी मेज पर रखना चाहिए।” ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद बीजेपी ने इसे आपत्तिजनक और समाज में तनाव फैलाने वाला बताया। बीजेपी नेता गोपाल सामंतो की शिकायत पर रायपुर के माना कैंप थाने में 30 अगस्त को FIR दर्ज की गई। गोपाल ने कहा कि 1971 में बांग्लादेश से आए शरणार्थी माना कैंप में रहते हैं और महुआ का बयान उनके बीच डर पैदा कर सकता है।
बीजेपी का तीखा हमला
बीजेपी ने महुआ के बयान की कड़ी निंदा की है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी से महुआ पर कार्रवाई और माफी की मांग की। उन्होंने X पर लिखा, “ये बयान न सिर्फ आपत्तिजनक है बल्कि गंभीर आपराधिक कृत्य है। ऐसी टिप्पणी TMC के शीर्ष नेतृत्व के समर्थन के बिना संभव नहीं।” बीजेपी नेता नितिन नवीन ने कहा, “ऐसे शब्द TMC की हिंसक मानसिकता दिखाते हैं। अमित शाह देश की सीमाओं को सुरक्षित करने में जुटे हैं और उनके पास जनता का आशीर्वाद है।” पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी ने कृष्णानगर और कोलकाता में शिकायत दर्ज की।
TMC का बचाव
TMC ने महुआ के बयान का बचाव करते हुए कहा कि इसे शाब्दिक रूप से नहीं लिया जाना चाहिए। TMC नेता कुणाल घोष ने कहा, “महुआ का मतलब था कि अमित शाह का नाम लोगों के दिलों से निकल जाएगा। ये सिर्फ एक अभिव्यक्ति थी, इसका शारीरिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए।” हालांकि, TMC की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
महुआ का जवाब
महुआ ने X पर बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा, “BJP की ट्रोल सेना का तरीका है। एक मुद्दा उठाओ सभी ट्रोल्स को सौंप दो और सोशल मीडिया पर वायरल कर दो। आज का थीम है मेरा ‘सिर काटने’ वाला बयान। मेरी बदनामी जिंदाबाद!”
पहले भी विवादों में रहीं महुआ
महुआ मोइत्रा इससे पहले दिसंबर 2023 में लोकसभा से निष्कासित हो चुकी हैं। उन पर सवाल पूछने के लिए पैसे लेने का आरोप लगा था। जिसकी जांच के बाद लोकसभा ने आचार समिति की सिफारिशों को मंजूर कर लिया था। हाल ही में उन्होंने संसद में अमित शाह पर असंवैधानिक बिल लाने का आरोप लगाया था।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



