Bihar Elections 2025: Mayawati का बड़ा दांव, अकेले मैदान में BSP, Akash Anand को सौंपी कमान!
- Ankit Rawat
- 01 Sep 2025 01:19:26 PM
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की गहमागहमी शुरू हो चुकी है और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपनी रणनीति को और मजबूत कर लिया है। BSP सुप्रीमो मायावती ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी बिहार में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को इस चुनावी जंग की कमान सौंपकर बड़ा दांव खेला है। दो दिन की हाई-लेवल मीटिंग में उम्मीदवारों के चयन से लेकर संगठनात्मक तैयारियों तक हर पहलू पर गहन चर्चा हुई। मायावती ने बिहार में बेहतर प्रदर्शन का भरोसा जताया है।
मायावती का मास्टर प्लान
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हमारी पार्टी पूरी तरह तैयार है। पिछले दो दिनों की मीटिंग में उम्मीदवारों के चयन और पार्टी की रणनीति को फाइनल किया गया। हम अकेले चुनाव लड़ेंगे और अगले महीने से पार्टी की यात्राएं और जनसभाएं शुरू होंगी।" उन्होंने कार्यकर्ताओं को कमियों को दूर करने और पूरे जोश के साथ काम करने का निर्देश दिया। मायावती ने ये भी साफ किया कि ये सारे कार्यक्रम उनके सीधे निर्देशन में होंगे। बिहार को तीन जोन में बांटकर हर जोन की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं को दी गई है ताकि हर सीट पर मजबूत तैयारी हो।
आकाश आनंद पर बड़ी जिम्मेदारी
मायावती ने आकाश आनंद, राष्ट्रीय संयोजक और उनके भतीजे को बिहार चुनाव का नेतृत्व करने का जिम्मा सौंपा है। उनके साथ राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और BSP बिहार यूनिट भी अहम भूमिका निभाएगी। आकाश 10 सितंबर से कैमूर जिले से अपनी 10 दिन की बिहार यात्रा शुरू करेंगे, जिसमें वो दो दर्जन जिलों में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग और जनसभाएं करेंगे। मायावती ने आकाश को पार्टी का नंबर दो नेता बनाकर उनके कंधों पर बड़ा दारोमदार सौंपा है। आकाश ने X पर लिखा, "मैं बाबा साहेब आंबेडकर और कांशीराम जी के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए पूरी मेहनत से काम करूंगा।"
BSP का बिहार में दमखम
BSP बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। मायावती ने मीटिंग में कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल तक संगठन को मजबूत करने का टारगेट दिया। बिहार के बदलते सियासी समीकरणों को देखते हुए पार्टी नेताओं ने मायावती को बेहतर नतीजे लाने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा BSP ने ओडिशा और तेलंगाना में भी यूपी मॉडल की तर्ज पर संगठन को मजबूत करने की रणनीति बनाई है।
आकाश का सियासी टेस्ट
आकाश आनंद के लिए बिहार चुनाव एक बड़ा इम्तिहान है। पहले हरियाणा और दिल्ली में उनकी अगुवाई में BSP को मिली-जुली कामयाबी मिली थी। अब बिहार में वो मायावती के सुशासन मॉडल को लागू करने का दावा कर रहे हैं। इस चुनाव में BSP का प्रदर्शन आकाश के सियासी भविष्य को भी तय करेगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



