PM Modi को गाली देने की साजिश का खुलासा, Darbhanga में रिहर्सल से लेकर वीडियो वायरल करने तक था प्लान
- Shubhangi Pandey
- 01 Sep 2025 04:55:41 PM
बिहार के दरभंगा में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ अपशब्दों की साजिश का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पता चला कि ये सब पहले से सोचा-समझा था। अपशब्द बोलने की रिहर्सल कराई गई थी और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की योजना थी। इस मामले में मुख्य आरोपी मोहम्मद नौशाद फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दिल्ली पहुंच चुकी है।
साजिश का पर्दाफाश
पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक पर बनाए गए मंच पर पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपशब्द बोलने की पूरी तैयारी थी। रिहर्सल तक कराई गई ताकि सही मौके पर गालियां दी जा सकें। वीडियो रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर फैलाने का भी प्लान था। रिजवी ने आधा दर्जन लोगों के नाम उजागर किए, जिनमें एक यूट्यूबर भी शामिल है। पुलिस अब इन सभी की तलाश में जुट गई है।
नौशाद पर शिकंजा
कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद जो जाले विधानसभा सीट से टिकट का दावेदार है। इस घटना का मुख्य सूत्रधार बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक नौशाद का उस यूट्यूबर से गहरा रिश्ता है, जिसका एक रिश्तेदार हाल ही में हथियार के साथ पकड़ा गया था। नौशाद दिल्ली में लेदर कारखाने का मालिक है और माना जा रहा है कि वो दिल्ली में छिपा है। दरभंगा पुलिस की तकनीकी सेल उसकी सटीक लोकेशन तलाश रही है। जल्द ही एक पुलिस टीम दिल्ली रवाना होगी।
मंच से दी गई थी गाली
27 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और तेजस्वी यादव के स्वागत के लिए नौशाद ने बिठौली चौक पर भव्य मंच सजाया था। यहीं से पीएम मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल हुआ। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद बवाल मच गया। बीजेपी जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना ने सिमरी थाने में नौशाद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई।
इस घटना ने बिहार में सियासी भूचाल ला दिया। बीजेपी ने इसे कांग्रेस और RJD की साजिश करार दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे लोकतंत्र पर धब्बा बताया, जबकि बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी ट्वीट कर इसकी निंदा की और इसे अशोभनीय बताया। दूसरी ओर, नौशाद ने माफी मांगते हुए कहा कि वो मंच पर मौजूद नहीं था और ये किसी बाहरी शख्स ने किया। कांग्रेस नेता सचिन पायलट और पवन खेड़ा ने भी घटना की निंदा की, लेकिन बीजेपी पर पलटवार करते हुए इसे उनकी साजिश बताया।
पुलिस की कार्रवाई
रिजवी को 29 अगस्त को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अब अतिरिक्त वीडियो फुटेज की जांच कर रही है ताकि अन्य शामिल लोगों को पकड़ा जा सके। बिहार महिला आयोग ने भी इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया और राहुल गांधी व तेजस्वी यादव को नोटिस भेजकर जवाब मांगा। ये घटना बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल को और गरमा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



