Rahul Gandhi के "Hydrogen Bomb" वाले बयान पर मचा बवाल, BJP बोली- इस्तीफा दो और माफी मांगो
- Shubhangi Pandey
- 02 Sep 2025 07:53:37 PM
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक बयान इन दिनों सुर्खियों में है। राहुल ने पटना की एक रैली में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि “एटम बम से भी बड़ा हाइड्रोजन बम आने वाला है।” उनके इस बयान पर बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल खासे नाराज़ हो गए और उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती। जगदंबिका पाल ने संसद में कहा, “राहुल गांधी सांसद हैं, उन्हें अपनी ज़ुबान संभालनी चाहिए। हाइड्रोजन बम का मतलब विनाश होता है। क्या वो देश को हिरोशिमा- नागासाकी जैसी तबाही की तरफ ले जाना चाहते हैं? ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।” उन्होंने आगे कहा कि राहुल को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
बिहार में रैली के दौरान दिया था बयान
दरअसल, बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल है और इसी को लेकर कांग्रेस के बड़े नेता लगातार रैलियां कर रहे हैं। पटना की रैली में राहुल गांधी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “बीजेपी वाले काले झंडे दिखाते हैं, लेकिन सुन लो… एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है। तैयार हो जाओ, वोट चोरी की सच्चाई अब पूरे देश को पता चलने वाली है।” राहुल ने यहां तक कह दिया कि “हाइड्रोजन बम फूटने के बाद मोदीजी अपना चेहरा देश को नहीं दिखा पाएंगे।” उन्होंने यह भी दावा किया कि बिहार में नया नारा चल पड़ा है – “वोट चोर गद्दी छोड़” और लोगों को ये नारा बहुत पसंद आ रहा है।
बीजेपी ने बयानों को बताया गैर जिम्मेदाराना
राहुल ने अपनी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा पर भी तंज कसा और कहा कि अब तो चीन और अमेरिका में भी लोग यही नारा लगा रहे हैं – “वोट चोर गद्दी छोड़।” अब बीजेपी राहुल गांधी के इस बयान को बेहद गैर-जिम्मेदाराना बता रही है। उनका कहना है कि देश के बड़े नेता को ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जिनसे हिंसा या विनाश का भाव झलके। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी का “हाइड्रोजन बम” वाला बयान प्रतीकात्मक था, और इसका मकसद सिर्फ बीजेपी की कथित वोट चोरी पर तीखा प्रहार करना था।
बिहार चुनाव नज़दीक हैं और ऐसे में सियासत और गरमा गई है। राहुल गांधी लगातार रैलियों में जनता से कह रहे हैं कि बीजेपी वोट चोर है और उनकी सरकार जनता की नहीं बल्कि चोरी के वोटों से बनी है। उधर, बीजेपी भी हर मोर्चे पर राहुल के आरोपों का जवाब दे रही है। कुल मिलाकर, राहुल गांधी के “हाइड्रोजन बम” वाले बयान ने चुनावी माहौल को और भी गरमा दिया है। जहां कांग्रेस इसे चुनावी रणनीति बता रही है, वहीं बीजेपी इसे देश के लिए खतरनाक सोच करार दे रही है। आने वाले दिनों में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बयान का असर चुनावी मैदान में कितना पड़ता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



