JP Nadda का Shuvendu अधिकारी को फोन, पूछा- Bengal विधानसभा में आखिर हो क्या रहा है?
- Shubhangi Pandey
- 05 Sep 2025 12:16:31 PM
पश्चिम बंगाल विधानसभा का माहौल मंगलवार को गरमा गया। बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के बीच जबरदस्त हंगामा हुआ। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि विधानसभा में हाथापाई तक होते-होते रह गई। इसकी गूंज दिल्ली तक पहुंची और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुद फोन करके नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी से हालचाल लिया। नड्डा ने अस्वस्थ हुए विधायकों की सेहत की जानकारी भी ली।
5 बीजेपी विधायक सस्पेंड
इस हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने सख्त कदम उठाया। बीजेपी के मुख्य सचेतक डॉ शंकर घोष, अग्निमित्रा पाल, मिहिर गोस्वामी, अशोक डिंडा और बंकिम घोष को सदन से निलंबित कर दिया गया। इन विधायकों पर सदन की कार्यवाही बाधित करने का आरोप लगा।
डेढ़ घंटे तक चला हंगामा
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जैसे ही सदन में बोलने के लिए खड़ी हुईं बीजेपी विधायकों ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। करीब डेढ़ घंटे तक सदन में लगातार हंगामा होता रहा। बीजेपी विधायक ममता चोर, टीएमसी चोर, नौकरी चोर जैसे नारे लगा रहे थे। वहीं तृणमूल कांग्रेस के विधायक भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने मोदी चोर और बीजेपी चोर के नारे लगाकर माहौल और गरमा दिया। इस बीच कई बार दोनों दलों के विधायकों के बीच हाथापाई जैसी स्थिति बन गई, जिसे वरिष्ठ मंत्रियों ने रोकने की कोशिश की।
ममता बनर्जी का पलटवार
नारेबाजी और हंगामे के बीच भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना भाषण जारी रखा। उन्होंने बीजेपी पर करारा हमला बोला और कहा कि बीजेपी चोरों और डकैतों का सबसे बड़ा दल है। ममता ने आरोप लगाया कि बीजेपी पूरे देश में लोगों पर अत्याचार कर रही है और बंगाल को गुलाम बनाने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि बंगाल की भाषा और संस्कृति का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ममता ने यहां तक कहा कि बीजेपी नाथूराम गोडसे की विचारधारा वाली पार्टी है जो सिर्फ समाज को बांटने का काम करती है।
दिल्ली तक गूंजी विधानसभा की गड़गड़ाहट
इस पूरे घटनाक्रम की खबर जैसे ही दिल्ली पहुंची बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तुरंत शुभेंदु अधिकारी को फोन किया। उन्होंने विस्तार से जाना कि सदन में क्या हुआ और किन परिस्थितियों में हंगामा बढ़ा। नड्डा ने अस्वस्थ विधायकों की हालत पर चिंता जताई और उन्हें पूरा समर्थन देने का भरोसा दिलाया।
पश्चिम बंगाल विधानसभा का ये हंगामा अब सिर्फ राज्य तक सीमित नहीं रहा बल्कि दिल्ली की राजनीति तक गूंज गया है। एक तरफ ममता बनर्जी बीजेपी को चोर-डकैत कह रही हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी ममता सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। आने वाले दिनों में इस टकराव का असर राज्य की राजनीति पर गहरा देखने को मिल सकता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



