Bihar Election 2025: Congress की Delhi में हॉट मीटिंग, सीट बंटवारे और टिकटों की घमासान तैयारी!
- Ankit Rawat
- 10 Sep 2025 12:32:31 PM
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आते ही महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने बिहार इकाई के बड़े नेताओं के साथ अहम बैठक की। इस दौरान संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, सांसद तारिक अनवर और पप्पू यादव जैसे दिग्गज मौजूद रहे। सूत्रों की मानें तो बैठक में सीट बंटवारे और चुनावी रणनीति पर गंभीर चर्चा हुई। कांग्रेस इस बार 2020 के मुकाबले ज्यादा सीटों पर दावेदारी ठोक रही है, खासकर राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के बाद पार्टी में जोश है।
पटना में बनी थी नई सहयोगियों की बात
6 सितंबर को पटना में तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर महागठबंधन की एक अनौपचारिक बैठक हुई थी। इसमें पशुपति कुमार पारस की रालोजपा और झामुमो को गठबंधन में शामिल करने पर सहमति बनी। सूत्र बताते हैं कि RJD, कांग्रेस, VIP, लेफ्ट पार्टियों और अब नए सहयोगियों के बीच सीटों का तालमेल तय करने की कवायद चल रही है। कांग्रेस 90 सीटों की मांग कर रही है, जबकि RJD 150 सीटों से कम पर तैयार नहीं है।
स्क्रीनिंग कमिटी की आज बड़ी बैठक
आज दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमिटी की अहम बैठक हो रही है। इसमें बिहार के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मंथन होगा। प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू समेत बड़े नेता टिकट के दावेदारों के आवेदनों की समीक्षा करेंगे। खबर है कि कई दावेदार दिल्ली पहुंच चुके हैं और टिकट के लिए जोर-शोर से लॉबिंग कर रहे हैं। पार्टी इस बार प्रभावशाली इलाकों में अपने मजबूत उम्मीदवार उतारने की रणनीति बना रही है।
चुनावी बयानबाजी ने पकड़ा जोर
चुनावी माहौल गर्माने के साथ बयानबाजी भी तेज हो गई है। जमुई की बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने RJD नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। दूसरी ओर, तेजप्रताप यादव ने राघोपुर में बाढ़ राहत सामग्री बांटते हुए तेजस्वी पर अपने क्षेत्र से दूरी रखने का तंज कसा। ये बयान बिहार के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, महागठबंधन और NDA के बीच रणनीतिक जंग और तेज होने की उम्मीद है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



