Bihar Election 2025: Modi, Shah और Nadda के दौरे से गरमाएगा सियासी माहौल, BJP ने झोंकी ताकत
- Ankit Rawat
- 11 Sep 2025 01:08:00 PM
बिहार विधानसभा चुनाव की गूंज अब हर तरफ सुनाई देने लगी है. सभी पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं और इसी कड़ी में बीजेपी ने अपने बड़े चेहरों को मोर्चे पर लगाने का ऐलान कर दिया है. सितंबर का महीना पूरी तरह बीजेपी नेताओं के दौरे और बैठकों से भरा होगा. ये साफ संकेत है कि पार्टी चुनावी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती.
नड्डा का पटना दौरा 13 सितंबर को
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सबसे पहले 13 सितंबर को पटना पहुंचेंगे. नड्डा अपने दौरे में स्वास्थ्य मंत्रालय के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और साथ ही पार्टी नेताओं की एक अहम बैठक लेंगे. इस बैठक में बूथ स्तर की मजबूती, संगठन की स्थिति और आगे की रणनीति पर गहन चर्चा होगी. माना जा रहा है कि नड्डा का दौरा चुनावी माहौल को गति देगा और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगा.
पीएम मोदी की रैली से बदलेगा माहौल
13 सितंबर के बाद अब सबकी नजरें 15 सितंबर पर होंगी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के पूर्णिया जिले का दौरा करेंगे. मोदी यहां विकास योजनाओं की शुरुआत करेंगे और साथ ही एक विशाल चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी का दावा है कि मोदी की मौजूदगी से कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा और जनता में भी पार्टी के प्रति भरोसा मजबूत होगा. रैली में पूरे राज्य से बड़ी संख्या में भीड़ जुटने की उम्मीद है, जिससे चुनावी माहौल और भी गरमाएगा.
17 सितंबर को आएंगे अमित शाह
मोदी की रैली के दो दिन बाद 17 सितंबर को गृहमंत्री अमित शाह पटना में रहेंगे. शाह पार्टी के कोर ग्रुप के साथ अहम बैठक करेंगे. इस बैठक में सीट बंटवारे से लेकर उम्मीदवारों के चयन और जमीनी समीकरण तक की बारीकी से समीक्षा होगी. अमित शाह चुनावी रणनीति बनाने में माहिर माने जाते हैं, ऐसे में उनका दौरा पार्टी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.
बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत
इन लगातार दौरों से साफ है कि बीजेपी बिहार चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंक रही है. बड़े नेताओं के दौरे न सिर्फ संगठन को नई ऊर्जा देंगे, बल्कि जनता के बीच ये संदेश भी जाएगा कि बीजेपी का एजेंडा सिर्फ विकास है. केंद्र और राज्य स्तर पर पार्टी यही दिखाना चाहती है कि आने वाले चुनाव में उसके पास ठोस योजनाएं और मजबूत नेतृत्व है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



