Rahul Gandhi की बैठक में हंगामा! ऊंचाहार विधायक ने PM की मां पर टिप्पणी को लेकर किया वॉकआउट
- Ankit Rawat
- 11 Sep 2025 04:50:21 PM
रायबरेली में राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे पर सियासी तापमान चढ़ गया। गुरुवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति यानी दिशा बैठक में राहुल ने चेयर लिया। बैठक जिले के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए थी। लेकिन ऊंचाहार के विधायक डॉ मनोज पांडे ने हंगामा मचा दिया। उन्होंने बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल गए। वजह थी राहुल के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी। पांडे ने कहा कि ये बर्दाश्त नहीं होगा। मैं ऐसे माहौल में नहीं रह सकता।
निंदा प्रस्ताव ठुकराया तो गुस्सा फूटा
बैठक शुरू होते ही मनोज पांडे ने प्रस्ताव रखा कि राहुल के मंच से पीएम की मां पर की गई टिप्पणी की निंदा हो। लेकिन ये प्रस्ताव खारिज हो गया। इससे तिलमिला कर पांडे सभागार छोड़कर चले गए। बाहर आकर उन्होंने राहुल के कार्यकाल पर भी सवाल ठोके। बोले रायबरेली के लिए राहुल ने अब तक क्या विकास किया इसका हिसाब तो दो। जनता को उनके योगदान का ब्योरा चाहिए। बैठक में डीएम हर्षिता माथुर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सांसद किशोरी लाल शर्मा सदर विधायक अदिति सिंह सरेनी विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
सियासी तनाव की जड़ें
ये घटना रायबरेली की राजनीति को गरमा रही है। बुधवार को राहुल के काफिले को लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने रोका था। उन्होंने भी पीएम की मां के कथित अपमान पर विरोध जताया था। मनोज पांडे का ये कदम भाजपा और कांग्रेस के बीच टकराव को और भड़का सकता है। पांडे पहले समाजवादी पार्टी से थे लेकिन अब भाजपा में हैं। उनका बहिष्कार सत्ताधारी दल की रणनीति का हिस्सा लग रहा है। स्थानीय स्तर पर बहस तेज हो गई है।
दिशा बैठक का असली मकसद भटका
दिशा बैठक हर तिमाही में सांसद की अगुवाई में होती है। इसका उद्देश्य जिले के विकास प्रोजेक्ट्स की प्रगति देखना है। केंद्र और राज्य की स्कीम्स जैसे मनरेगा पीएम आवास योजना पर बात होनी थी। लेकिन पांडे के बहिष्कार ने सबका ध्यान बांट दिया। कांग्रेस ने अभी कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया। लेकिन ये विवाद सियासत में नया मोड़ ला सकता है। क्या ये सिर्फ पर्सनल विरोध है या बड़ी स्ट्रैटेजी? सबकी नजरें राहुल और कांग्रेस की अगली चाल पर हैं। रायबरेली की जनता विकास के साथ-साथ राजनीतिक ड्रामे पर भी फोकस्ड है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



