Bihar के BJP मंत्री पर YouTuber से मारपीट का आरोप, कपड़े फाड़ने तक की नौबत, वीडियो वायरल
- Ankit Rawat
- 15 Sep 2025 02:16:29 PM
बिहार में सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। इस बार विवाद के केंद्र में हैं बीजेपी के मंत्री और दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र से विधायक जीवेश कुमार। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक स्थानीय यूट्यूबर के साथ मारपीट की। मामला रामपट्टी गांव का है जहां मंत्री संवेदना प्रकट करने पहुंचे थे लेकिन बात अचानक बिगड़ गई। यूट्यूबर का दावा है कि मंत्री और उनके लोगों ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि कपड़े भी फाड़ दिए।
यूट्यूबर का आरोप- सवाल पूछने पर मंत्री भड़क गए
जानकारी के मुताबिक, यूट्यूबर दलीप सहनी उर्फ दिवाकर रामपट्टी गांव के रहने वाले हैं। रविवार को जब मंत्री जीवेश कुमार एक परिवार के यहां शोक व्यक्त करने पहुंचे तो दलीप ने गांव की समस्याओं को लेकर कुछ सवाल पूछे। आरोप है कि ये सवाल मंत्री को नागवार गुजरे और उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर यूट्यूबर को पीट दिया। दलीप का कहना है कि उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए और वो बुरी तरह घायल हो गए।
पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके के SDPO शुभेंद्र कुमार सुमन मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को संभाला और मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस ने स्थिति को देखते हुए चौकसी बढ़ा दी है। यूट्यूबर समर्थकों में काफी नाराजगी है और वो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मंत्री ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
मंत्री जीवेश कुमार ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है। उनका कहना है, “ये पूरी तरह से झूठा आरोप है। मुझे किसी मारपीट की जानकारी नहीं है। मैं खुद इस मामले की जानकारी SDPO से लूंगा और उसके बाद ही कुछ कह पाऊंगा।” मंत्री समर्थकों का कहना है कि ये एक सोची-समझी साजिश है ताकि मंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके।
गांव में बढ़ी राजनीतिक हलचल
इस घटना के बाद रामपट्टी गांव में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जहां एक ओर ग्रामीण और यूट्यूबर के समर्थक मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं मंत्री के समर्थक इसे राजनीति से प्रेरित हमला बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी ये मामला तेजी से वायरल हो रहा है और लोग पक्ष-विपक्ष में अपनी राय रख रहे हैं।
जांच में जुटा प्रशासन, जल्द आएगा सच सामने
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। SDPO की टीम यूट्यूबर और चश्मदीदों के बयान ले रही है। प्रशासन का कहना है कि जांच निष्पक्ष होगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं यूट्यूबर दलीप ने भी न्याय की गुहार लगाई है और कहा है कि उन्हें सिर्फ सवाल पूछने की सजा मिली।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



