राहुल गांधी का बड़ा आरोप, "वोटर लिस्ट से कांग्रेस वोटर्स को हटाया जा रहा है, चुनाव आयोग सिस्टेमैटिक मदद कर रहा है"
- Shubhangi Pandey
- 18 Sep 2025 02:13:39 PM
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनावी प्रक्रिया पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. 18 सितंबर को दिल्ली के इंदिरा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट से लाखों नाम डिलीट होने का मुद्दा उठाया. उनका दावा है कि ये एक सोची-समझी साजिश के तहत किया जा रहा है और चुनाव आयोग भी इसमें जागकर सिस्टेमैटिक मदद कर रहा है.
6018 वोट बिना जानकारी के काटे गए
राहुल गांधी ने प्रेजेंटेशन के जरिए एक वोटर लिस्ट का उदाहरण दिखाया जिसमें ऐसे मोबाइल नंबर थे जो कर्नाटक के नहीं बल्कि अन्य राज्यों के थे. उन्होंने आरोप लगाया कि इन नंबरों की मदद से अलंद विधानसभा सीट पर 6018 वोटरों के नाम हटाने के लिए आवेदन डाले गए. राहुल का कहना है कि इन वोटर्स को खुद पता तक नहीं चला कि उनका नाम लिस्ट से हटाया जा चुका है. ये सारी प्रक्रिया सॉफ्टवेयर के जरिए ऑटोमैटिक की गई है और इसे कांग्रेस समर्थकों को टारगेट करते हुए अंजाम दिया गया है.
"चुनाव आयोग सोया नहीं, बल्कि सिस्टम के साथ खड़ा है"
राहुल गांधी का सबसे बड़ा आरोप चुनाव आयोग पर ही रहा. उन्होंने साफ कहा कि "चुनाव आयोग सोया नहीं है, वो जागकर इस पूरी साजिश में मदद कर रहा है." राहुल ने कहा कि उनका मकसद किसी पर झूठा आरोप लगाना नहीं है बल्कि जो वो कह रहे हैं वो 100 प्रतिशत सबूत और सच्चाई पर आधारित है.
"ये मेरा काम नहीं है, लेकिन जब सिस्टम फेल होता है तो खड़ा होना पड़ता है"
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब राहुल गांधी से पूछा गया कि वो कोर्ट क्यों नहीं जा रहे हैं तो उनका जवाब था, "मेरा काम विपक्ष में रहकर लोकतंत्र में हिस्सा लेने का है, इसकी रक्षा करना मेरा काम नहीं, लेकिन जब संस्थाएं काम नहीं करतीं तो खड़ा होना पड़ता है." उन्होंने ये भी कहा कि अगर हिंदुस्तान की संस्थाएं चाहेंगी तो वो इस पर एक्शन लेंगी, लेकिन अभी सब चुप हैं. उन्होंने कहा कि वो अकेले नहीं हैं, जनता उनके साथ है और सच्चाई को सामने लाना उनका फर्ज है.
"ज्ञानेश कुमार को सब पता है"
राहुल से जब पूछा गया कि क्या इस साजिश में बड़े अफसर भी शामिल हैं तो उन्होंने कहा कि "ज्ञानेश कुमार को सब कुछ पता है, लेकिन वो किसे फायदा पहुंचा रहे हैं ये अब किसी से छुपा नहीं." राहुल का कहना है कि ये कोई एक राज्य की बात नहीं बल्कि पूरे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है और इसे अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
क्या है अगला कदम?
राहुल गांधी ने कहा कि उनका फोकस जनता को सच्चाई बताने पर है. उन्होंने पहले बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाली थी और अब वो देशभर में लोगों को जागरूक करने में लगे हैं. अब जब चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट रिवीजन की प्रक्रिया शुरू की है, तो राहुल गांधी की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को और भी ज्यादा गंभीरता से देखा जा रहा है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



