CM Yogi की फिल्म पर Akhilesh Yadav का तंज, पूछा - कार पलटने और बुलडोजर वाला सीन है कि नहीं?
- Ankit Rawat
- 20 Sep 2025 09:23:44 PM
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश ने इस फिल्म पर तंज कसते हुए कहा कि ये मूवी तो रिलीज होने से पहले ही फ्लॉप हो गई है.
"डायलॉग हैं या बीप?"
अखिलेश यादव ने फिल्म की कंटेंट को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बताइए उस मूवी में डायलॉग्स हैं या बीप लगी है. क्या मुकदमा पलटने वाला सीक्वेंस दिखाया गया है, कार पलटने वाला सीन डाला गया है, बुलडोजर वाला स्टंट है कि नहीं. उन्होंने कहा कि यूपी की राजनीति पर बनी इस मूवी में असली घटनाओं का जिक्र होना चाहिए, तभी लोग जान पाएंगे कि फिल्म हकीकत दिखा रही है या सिर्फ प्रचार है.
"बीजेपी की विदेश नीति फेल"
फिल्म पर बयान देने के बाद अखिलेश यादव ने विदेश नीति को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश की विदेश नीति पूरी तरह से फेल है. आज युवाओं को H1B वीजा तक नहीं मिल रहा. ये सरकार चाहती है कि कोई विदेश न जाए, न पढ़ने, न काम करने. ये तो ऐसा चाहते हैं कि नौजवान गोली चलाना सीखें और रूस की आर्मी में भर्ती हो जाएं. अखिलेश ने दावा किया कि बीजेपी जाएगी तो हालात बदलेंगे और वीजा की दिक्कतें भी खत्म होंगी.
दिशा पाटनी के घर फायरिंग पर भी बोले अखिलेश
अखिलेश यादव ने एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सच सबको पता है. सरकार कहती है कि 20 हजार एनकाउंटर हुए हैं, लेकिन अगर एनकाउंटर से अपराध रुक सकते तो अपराधी रस्ता भूल कर बरेली जैसे शहरों में कैसे पहुंच जाते. उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था केवल कागजों पर है, जमीन पर हालात कुछ और हैं.
गोरखपुर पर भी उठाए सवाल
गोरखपुर की घटनाओं का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब वहां ऐसी वारदात हुई हो. उन्होंने आरोप लगाया कि खुद मुख्यमंत्री उस इलाके में बार-बार जाते हैं, फिर भी वहां तस्करी चल रही है और अपराध रुक नहीं रहे. हाल ही में एक नौजवान की जान चली गई, जो ये साबित करता है कि यूपी में कानून व्यवस्था सिर्फ दिखावा है. अखिलेश ने कहा कि यहां एनकाउंटर भी स्क्रिप्ट के हिसाब से होते हैं, मानो किसी ने कहानी लिखकर पुलिस को दे दी हो.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



