जेल से निकलते ही बोले आज़म खान - ना किसी का बुरा किया, ना किसी से बदला लिया, अखिलेश पर साधी चुप्पी!
- Shubhangi Pandey
- 23 Sep 2025 03:54:11 PM
करीब 23 महीने सीतापुर जेल में बिताने के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान आज बाहर आ गए। रिहाई के बाद जब वो बाहर निकले तो मीडिया ने घेर लिया। सवालों की झड़ी लगी थी लेकिन आज़म खान ने बेहद शांत और साफ लहजे में जवाब दिया। उनका पहला बयान था, “मैंने कभी किसी का बुरा नहीं किया। दुश्मनों का भी नहीं।”
बोले – पहले इलाज कराऊंगा फिर सोचूंगा आगे क्या करना है
रिहाई के तुरंत बाद आज़म खान काफिले के साथ रामपुर के लिए रवाना हो गए। उन्होंने कहा, “पहले दवा कराऊंगा, फिर आगे का प्लान बताऊंगा।” जेल में उन्हें किसी से बात करने की इजाज़त नहीं थी, यहां तक कि फोन तक करने नहीं दिया गया। उन्होंने बताया, “5 साल से मैं बाहर की दुनिया से कटा हुआ था।”
अखिलेश यादव से बातचीत पर चुप्पी
जब उनसे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बातचीत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि कोई बात नहीं हुई। इस सवाल पर उन्होंने ना तो नाराज़गी दिखाई और ना ही कोई साफ स्टैंड लिया। बस इतना बोले, “जो उन्होंने कहा उस पर मैं क्या कहूं।” आज़म खान का ये जवाब कई संकेत छोड़ गया है।
बसपा ज्वाइन करने के सवाल पर बोले
आजकल आज़म खान के बसपा में शामिल होने की चर्चाएं जोरों पर हैं। इस सवाल पर भी उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया। बोले, “इस पर अभी कुछ नहीं कह सकता। जो लोग अनुमान लगा रहे हैं, वही इस पर कुछ कहें। मैं तो काफी समय से कटा हुआ था।” इस बयान से साफ है कि वो अभी कोई बड़ा फैसला लेने की स्थिति में नहीं हैं लेकिन दरवाज़े बंद भी नहीं किए हैं
आज़म का इमोशनल बयान
अपने रुख को साफ करते हुए आज़म खान ने कहा, “मैंने कभी किसी के साथ बुरा नहीं किया। मेरी कलम किसी के लिए गलत नहीं चली।” ये बयान उनके अब तक के राजनीतिक सफर और जेल में बिताए वक्त का एक सार है। वो खुद को पीड़ित नहीं दिखा रहे लेकिन उनका दर्द साफ झलक रहा है।
राजनीति में वापसी होगी या नहीं, सस्पेंस बरकरार
फिलहाल आज़म खान की अगली राजनीतिक चाल क्या होगी, इस पर कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी। वो इलाज करवाने की बात कहकर आगे के सवालों से बचते दिखे। क्या वो सपा में ही रहेंगे, बसपा में जाएंगे या नई राह तलाशेंगे, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं।
बता दें कि आज़म खान की जेल से रिहाई के बाद का यह पहला बयान बेहद संतुलित और सोच-समझकर दिया गया लग रहा है। उन्होंने किसी पर हमला नहीं किया, लेकिन बहुत कुछ कह भी गए। राजनीति में क्या रोल होगा, यह तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन इतना तय है कि आज़म खान अभी चुप बैठने वालों में से नहीं हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



