23 महीने बाद जेल से रिहा Azam Khan, 100 गाड़ियों के काफिले संग Rampur रवाना, जश्न का माहौल
- Shubhangi Pandey
- 23 Sep 2025 05:50:11 PM
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान आखिरकार 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हो गए। मंगलवार 23 सितंबर को जैसे ही वो बाहर आए, मीडिया ने उन्हें घेर लिया लेकिन आज़म खान ने बिना कुछ कहे बस मुस्कुराकर सबका जवाब दिया और सीधे सफेद गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।
100 गाड़ियों के काफिले में निकले रामपुर की ओर
रिहाई के बाद आज़म खान ने जो रुख किया, वो भी काफी चर्चा में रहा। उनके साथ करीब 100 गाड़ियों का काफिला था जो सीतापुर से रामपुर की ओर बढ़ा। रास्ते में सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जगह-जगह फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। उनका कारवां लखीमपुर खीरी के मैगलगंज, हरदोई के जहानीखेड़ा, फिर शाहजहांपुर और बरेली होते हुए रामपुर की ओर बढ़ा।
रामपुर में सज गया आज़म का घर
रामपुर में आज़म खान के घर को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया है। पूरे घर को ऐसे सजाया गया है जैसे कोई त्योहार मनाया जा रहा हो। सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक उनके घर के बाहर मौजूद हैं जो आज़म के स्वागत को लेकर काफी उत्साहित हैं। माहौल पूरी तरह जश्न जैसा है और हर कोई बस एक झलक पाने को बेताब है।
सपा में खुशी की लहर
आज़म खान की रिहाई से समाजवादी पार्टी में खुशी की लहर है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मौके पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जैसे ही यूपी में सपा की सरकार बनेगी, वैसे ही आज़म खान पर चल रहे सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे। उनका कहना है कि ये मुकदमे बदले की भावना से लगाए गए थे और अब पार्टी उनके साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।
आजम की चुप्पी लेकिन मुस्कुराहट ने खींचा ध्यान
हालांकि रिहाई के वक्त आज़म खान ने मीडिया से कोई बात नहीं की लेकिन उनकी मुस्कान ने सब कुछ कह दिया। ऐसा लग रहा था जैसे वो खुद को फिर से आज़ाद महसूस कर रहे हों। उनके समर्थकों का भी यही मानना है कि आज़म खान की वापसी सपा के लिए नई ऊर्जा लेकर आई है।
बहरहाल अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि आज़म खान सार्वजनिक मंच पर कब नजर आते हैं और राजनीति में उनकी अगली रणनीति क्या होगी। अभी तक उन्होंने कोई राजनीतिक बयान नहीं दिया है लेकिन सियासी हलकों में चर्चा जोरों पर है कि उनकी वापसी सपा के अंदर समीकरण बदल सकती है।
आज़म की वापसी से सपा में जोश
23 महीने जेल में बिताने के बाद आज़म खान की वापसी सिर्फ उनके लिए नहीं बल्कि पूरे समाजवादी कुनबे के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। 100 गाड़ियों का काफिला, रास्ते में जोरदार स्वागत और रामपुर में जश्न का माहौल ये बताता है कि आज़म खान का राजनीतिक कद अब भी बरकरार है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



