I Love Mohammad का जवाब! Lucknow में लगे ‘आई लव बुलडोजर’ पोस्टर से मचा सियासी तूफान
- Ankit Rawat
- 27 Sep 2025 03:32:42 PM
उत्तर प्रदेश में 'आई लव मोहम्मद' विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। अब राजधानी लखनऊ की सड़कों पर 'आई लव योगी आदित्यनाथ' और 'आई लव बुलडोजर' के पोस्टर लग गए हैं। ये पोस्टर बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी ने लगवाए हैं। इन होर्डिंग्स ने 'आई लव मोहम्मद' अभियान के जवाब में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं और लोग इसे बरेली बवाल से जोड़कर देख रहे हैं।
पोस्टरों ने मचाया हंगामा
लखनऊ के प्रमुख चौराहों जैसे वीवीआईपी चौराहा, समता मूलक चौराहा और जानकीपुरम में ये होर्डिंग्स लगाई गई हैं। पोस्टरों में एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी तस्वीर है तो दूसरी तरफ बुलडोजर और अमित त्रिपाठी की फोटो। पोस्टर पर साफ लिखा है- 'आई लव श्री योगी आदित्यनाथ जी' और 'आई लव बुलडोजर'। ये पोस्टर सीएम योगी के सख्त प्रशासन और बुलडोजर नीति का समर्थन दिखाते हैं। सोशल मीडिया पर लोग इसे 'आई लव मोहम्मद' अभियान के जवाब के तौर पर देख रहे हैं।
अमित त्रिपाठी का बयान
बीजेपी नेता अमित त्रिपाठी ने कहा कि 2017 से जब से योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम बने हैं, प्रदेश में कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि यूपी के लोग योगी जी से प्यार करते हैं और उनकी जीरो टॉलरेंस नीति ने अराजकता को खत्म किया है। त्रिपाठी ने 'आई लव मोहम्मद' अभियान पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसे जवाब मिलेगा। ये पोस्टर उनकी तरफ से योगी सरकार के समर्थन में एक संदेश हैं।
बरेली में क्यों हुआ बवाल?
दरअसल, ये पूरा विवाद 'आई लव मोहम्मद' अभियान से शुरू हुआ। 26 सितंबर को बरेली में जुमे की नमाज के बाद इस अभियान के समर्थन में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। उन्होंने 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लहराए और नारेबाजी की। माहौल बिगड़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस बवाल ने पूरे यूपी में सियासी हलचल मचा दी। अब लखनऊ में 'आई लव बुलडोजर' के पोस्टरों ने इस बहस को और हवा दे दी है।
सियासी जंग का नया रंग
'आई लव बुलडोजर' पोस्टरों ने यूपी की सियासत में नया रंग भर दिया है। लोग इसे योगी सरकार की सख्त नीतियों का प्रतीक मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे योगी के समर्थन में देख रहे हैं तो कुछ इसे धार्मिक तनाव बढ़ाने वाला कदम बता रहे हैं। बीजेपी समर्थक इन पोस्टरों को कानून-व्यवस्था की जीत बता रहे हैं जबकि विपक्ष इसे सियासी ड्रामा करार दे रहा है। इस पोस्टर वॉर ने यूपी की सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक हलचल मचा दी है। अब देखना है कि ये विवाद कहां तक जाता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



