ऑपरेशन सिंदूर पर अजय राय ने उठाए सवाल तो कांग्रेस के ही नेता ने लगा दी फटकार, बोल दी बहुत बड़ी बात
- Shubhangi Pandey
- 04 Oct 2025 05:55:03 PM
भारतीय सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ देश में बेशक गर्व की बात है लेकिन कांग्रेस में इस पर अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है। यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने इस ऑपरेशन पर शक जताते हुए बयान दिया तो अब वो अपनी ही पार्टी के नेता से घिरते नजर आ रहे हैं। राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने बिना नाम लिए राय पर करारा पलटवार किया है और सेना का खुलकर समर्थन किया है।
एयरफोर्स और CDS ने खोली पाकिस्तान की पोल
जबकि वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर शुक्रवार को बड़ा खुलासा किया। दोनों ने बताया कि इस गुप्त ऑपरेशन में पाकिस्तान को भारी नुकसान झेलना पड़ा। भारत ने पाकिस्तान के कई एयरफील्ड्स को टारगेट किया जिसमें उनके 6 से 7 फाइटर जेट्स तबाह हुए। इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक इनमें JF-17 और F-16 जैसे फाइटर प्लेन शामिल हो सकते हैं। साथ ही पाकिस्तान के तीन हैंगर और टारमैक को भी निशाना बनाया गया।
अजय राय बोले- कुछ तो गड़बड़ है
इन बयानों के बाद अजय राय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सेना को सफाई देने की जरूरत क्यों पड़ रही है। उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ सही है तो इतने अलग-अलग बयान क्यों आ रहे हैं। अजय राय ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि कुछ तो गड़बड़ है और प्रधानमंत्री को सामने आकर देश को पूरी सच्चाई बतानी चाहिए।
वहीं राय के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उन पर सेना का मनोबल गिराने का आरोप लगाया। अब मामला यहीं नहीं रुका कांग्रेस के भीतर से भी उनकी आलोचना शुरू हो गई है।
सिंघवी बोले- भारत उड़ता है, झूठ गिरता है
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर अजय राय का नाम लिए बिना ऐसा पोस्ट किया जिससे साफ है कि पार्टी के अंदर इस बयान को पसंद नहीं किया गया। सिंघवी ने लिखा, “भारतीय तथ्य, पाकिस्तानी दुष्प्रचार से कहीं ज्यादा दमदार हैं। जैसा कि एयरफोर्स चीफ ने कहा, पाकिस्तान के टॉप हथियार F-16 और JF-17 उनके झूठ से भी तेजी से नीचे गिरे। जब भारत उड़ान भरता है, तो झूठ जमीन पर गिर जाता है।” इस पोस्ट से साफ है कि वो ना सिर्फ ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में खड़े हैं बल्कि पार्टी के ही नेता अजय राय के बयान से नाराज भी हैं।
कांग्रेस में दिखने लगी फूट
अजय राय का बयान कांग्रेस की मौजूदा रणनीति और लाइन से मेल नहीं खा रहा। विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ में भी कांग्रेस लगातार सेना के मुद्दों पर सावधानी बरतती रही है। लेकिन अजय राय के इस बयान ने ना सिर्फ बीजेपी को हमला करने का मौका दिया बल्कि पार्टी के भीतर भी असहजता पैदा कर दी। अब देखना ये है कि कांग्रेस इस मुद्दे पर क्या स्टैंड लेती है। अजय राय को लेकर पार्टी कोई सफाई देती है या फिर सिंघवी के पोस्ट को ही पार्टी लाइन मान लिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर भी बंट गए लोग
सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर जनता की भी राय बंटी हुई नजर आ रही है। कुछ लोग अजय राय के सवालों को जायज़ मान रहे हैं तो बहुत सारे लोग उन्हें देश और सेना के खिलाफ खड़ा बता रहे हैं। साफ है कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ बॉर्डर के पार नहीं बल्कि भारत की राजनीति के मैदान में भी बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



